भोपाल- कोलार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 81 के गेहुंखेड़ा बस्ती में रहने वाली 1 बच्चे की माँ मंजू नामक महिला ने अपने साथ ज्यादती होने की शिकायत थाना कोलार में कल की है।महिला के साथ हुई ज्यादती पर थाना कोलार ने मुकदमा कायम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।आरोपी गोलू के पक्ष में आज सुबह थाना कोलार को आरोपी के परिजनों ने और गरीब नगर बस्ती के लोगो ने घेराव कर लिया।घेराव करने पर थाना कोलार के प्रभारी आर.एस ठाकुर द्वारा घेराव करने की वजह पूछी गई तभी आरोपी के परिजनों ने और बस्ती के लोगो ने कहा की मंजू ने गलत शिकायत की है।वो अक्सर सब के साथ ऐसा ही करती आई है।और काल भी उसने गोलू पर गलत शिकायत दर्ज कराई है।गोलू नामक व्यक्ति पर महिला ने अपने साथ जबरन रेप करने की शिकायत थाने में की है। जिसे आरोपी वा उसके परिवार सहित बस्ती के लोगों द्वारा जूठा बताया जा रहा है।लोगों ने पुलिस से मांग करी है की महिला और आरोपी का मेडिकल कराया जाये और निशपकष जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाये।गोलू नामक आरोपी को लोगों द्वारा निर्दोष बताया जा रहा है। वहीं महिला पर बस्ती के लोगों द्वारा कई गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं।पुलिस द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की बात थाना प्रभारी से की गईं। सबइंस्पेक्टर अभिमान मर्सकोले द्वारा बताया गया कि काल रात्रि महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती की रिपोर्ट लिखाने थाने आई थी तभी मेने थाना प्रभारी को तत्काल सूचित किया और थाना प्रभारी के आदेश पर सबइंस्पेक्टर सुभोद गौतम ने तत्काल मुकदमा कायम किया।मुकदमा कार्यम करने पर तत्काल आरोपी गोलू को थाना प्रभारी और सबइंस्पेक्टर बी.एल शाक्य द्वारा उसे उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।आज आरोपी के परिजनों ने थाने का घेराव कर लिया और महिला को झूठा बताया गया।थाना प्रभारी आर. एस ठाकुर द्वारा बताया गया कि इसपे हम लोग आरोपी का और महिला का मेडिकल कराएंगे और बाकी की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।घेराव कर रहे लोगो को सबइंस्पेक्टर अभिमान मर्सकोले द्वारा समझाया गया कि जो भी सही करवाई होगी वही की जाएगी गलत कारवाई नही की जाएगी।
Friday, November 17, 2017
भोपाल कोलार महिला के साथ हुई ज्यादती पर कोलार थाना प्रभारी और सबइस्पेक्टर ने की तत्काल कारवाई आरोपी को किया गिरफ्तार
भोपाल- कोलार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 81 के गेहुंखेड़ा बस्ती में रहने वाली 1 बच्चे की माँ मंजू नामक महिला ने अपने साथ ज्यादती होने की शिकायत थाना कोलार में कल की है।महिला के साथ हुई ज्यादती पर थाना कोलार ने मुकदमा कायम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।आरोपी गोलू के पक्ष में आज सुबह थाना कोलार को आरोपी के परिजनों ने और गरीब नगर बस्ती के लोगो ने घेराव कर लिया।घेराव करने पर थाना कोलार के प्रभारी आर.एस ठाकुर द्वारा घेराव करने की वजह पूछी गई तभी आरोपी के परिजनों ने और बस्ती के लोगो ने कहा की मंजू ने गलत शिकायत की है।वो अक्सर सब के साथ ऐसा ही करती आई है।और काल भी उसने गोलू पर गलत शिकायत दर्ज कराई है।गोलू नामक व्यक्ति पर महिला ने अपने साथ जबरन रेप करने की शिकायत थाने में की है। जिसे आरोपी वा उसके परिवार सहित बस्ती के लोगों द्वारा जूठा बताया जा रहा है।लोगों ने पुलिस से मांग करी है की महिला और आरोपी का मेडिकल कराया जाये और निशपकष जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाये।गोलू नामक आरोपी को लोगों द्वारा निर्दोष बताया जा रहा है। वहीं महिला पर बस्ती के लोगों द्वारा कई गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं।पुलिस द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की बात थाना प्रभारी से की गईं। सबइंस्पेक्टर अभिमान मर्सकोले द्वारा बताया गया कि काल रात्रि महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती की रिपोर्ट लिखाने थाने आई थी तभी मेने थाना प्रभारी को तत्काल सूचित किया और थाना प्रभारी के आदेश पर सबइंस्पेक्टर सुभोद गौतम ने तत्काल मुकदमा कायम किया।मुकदमा कार्यम करने पर तत्काल आरोपी गोलू को थाना प्रभारी और सबइंस्पेक्टर बी.एल शाक्य द्वारा उसे उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।आज आरोपी के परिजनों ने थाने का घेराव कर लिया और महिला को झूठा बताया गया।थाना प्रभारी आर. एस ठाकुर द्वारा बताया गया कि इसपे हम लोग आरोपी का और महिला का मेडिकल कराएंगे और बाकी की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।घेराव कर रहे लोगो को सबइंस्पेक्टर अभिमान मर्सकोले द्वारा समझाया गया कि जो भी सही करवाई होगी वही की जाएगी गलत कारवाई नही की जाएगी।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »