भोपाल आम आदमी पार्टी ने उत्तर विधानसभा के संजय नगर में आम जनसभा की जिसमे बिजली पानी सड़क के मुद्दों को उठाया वही रहवसियो में काफी आक्रोश है क्षेत्रीय पार्षद विधायक कभी देखने नही आते झुग्गी वासियो के बिजली के बिल 40,000 चालीस हजार तक रहे है वही आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक शहनाज़ हिंदुस्तानी ने शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा शिवराज सरकार जनता को लूट रही रही है सोचालय तक मे gst लगा रही है वही आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जुबेर खान इमरान खान स्टार प्रचारक शहनाज़ हिंदुस्तानी ओर हज़ारो की संख्या में रहवासी मौजूद थे
Saturday, November 4, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »