भोपाल-कोलार रोड थाना क्षेत्र में दिनांक 03.11.17 को फरियादि ने रिपोर्ट लिखाई थी की वह बाजार से सामान लेकर अपने घर जा रही थी।जैसे ही वो गुडशेफर्ड कॉलोनी के पास पहुँचि वहां अंधेरे स्थान के पास वाले रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को पीछे से धक्का देकर छेड़छाड़ की गईं और आरोपी वह से भाग गया।रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 841/17 धारा 323,354 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।मामला यह है कि अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल के निर्देशानुसार श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महो.हबीबगंज के नेतृत्व में थाना कोलार की एक टीम गठित की गई।टीम द्वारा फरयादी द्वारा बताये गए आरोपी के हुलिये के आधार पर विश्वासीनय मुखबिर लगाकर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गईं और उक्त मनचले अज्ञात आरोपी को थाना कोलार की सबइंस्पेक्टर मनीषा रघुवंशी और सबइस्पेक्टर सुभोद सिंह गौतम द्वारा 72 घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया गया।आरोपी अजय यादव पिता कमल सिंह यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बंजारी सी सेक्टर कोलार रोड भोपाल।पुलिस ने आरोपी अजय को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी अजय ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया।आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
Tuesday, November 7, 2017
थाना कोलार द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने वाले अज्ञात आरोपी को 72 घंटे में थाना कोलार के 2 सबइंस्पेक्टर द्वारा किया गया गिरफ्तार
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »