बैतूल के नायब तहसीलदार आफिस का बाबू 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

सोहागपुर के किसान कैलाश सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड दुरुस्त कराने के लिए 1 हजार रुपए पहले ही दे चुका था, आज बचे हुए 4 हजार रुपए किसान कैलाश तहसील कार्यालय के गेट के सामने आरोपी दे रहा था की तभी लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया । आरोपी यादव राव का कहना है कि उसने रूपय नही मांगे थे कैलाश रिश्ते में उसका साला लगता है उसने मुर्गा पार्टी के लिए 1 हजार दिए थे और आज 4 हजार जबरन कैलाश ने उसे दिए थे उसका कोई कसूर नही है । इस कार्यवाही में 12 सदस्यी लोकायुक्त भोपाल की टीम शामिल थी जिसमे मुख्य रूप से dsp एम एस राठौर, टीआई मयूरी गौर और नीलम पटवा ने मुख्य भूमिका निभाई ।