भोपाल पुलिस निदेशक श्री शुक्ला द्वारा पुलिस थानों के डिजिटल मेप का लोकार्पण किया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, October 9, 2017

Mann Samachar

भोपाल पुलिस निदेशक श्री शुक्ला द्वारा पुलिस थानों के डिजिटल मेप का लोकार्पण किया

भोपाल

 पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला व्दारा रेडियो शाखा के 127 पुलिसकर्मियों को सिंहस्थ ज्योति मेडल तथा डायल-100 सेवा के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस एवं BVG स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा मध्यप्रदेश के पुलिस थानों की सीमा एवं थाना क्षेत्राधिकार  का डिजिटल सेटेलाईट मैप का लोकार्पण किया गया । थानों का सीमा का डिजिटल मैप पुलिस दूरसंचार संगठन व्दारा मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नॉलॉजी (MAP-COST) के सहयोग से देश में प्रथम बार तैयार किया किया गया है । इस मैप में प्रदेश के सभी 945 थानों के क्षेत्रों का सेटेलाईट इन्फोर्मेशन तैयार कर फीड की जा चुकी है । श्री शुक्ला व्दारा भोपाल ज़ोन के पुलिस महनिरीक्षक श्री योगेश चौधरी एवं होशंगाबाद ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री रवि कुमार गुप्ता को उनके ज़ोन के डिजिटल मैप प्रदान किए ।
मध्यप्रदेश पुलिस CUG पोर्टल का किया शुभारंभ
           श्री शुक्ला व्दारा मध्यप्रदेश पुलिस के CUG पोर्टल का शुभारंभ किया गया । मध्यप्रदेश पुलिस में लगभग 80 हज़ार CUG सिम वितरित है । इस पोर्टल पर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के CUG नम्बर उपलब्ध रहेंगे तथा इनके एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण एवं सेवानिवृति के समय प्रबंधन में सुविधा होगी ।
127 पुलिस कर्मियों को सिंहस्थ ज्योति मेडल, एवं डायल-100 सेवा के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान के लिए 37 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए
          श्री शुक्ला व्दारा सिंहस्थ-2016 में उत्कृष्ट सेवा के लिए 127 पुलिसकर्मियों को सिंहस्थ ज्योति मेडल प्रशस्ति प्रदान कर पुरस्कृत किया गया  तथा डायल-100 के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री अमित सक्सेना, पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्रीमति नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति प्रांजलि शुक्ला , पुलिस अधीक्षक (रेडियो) डायल-100 श्री बी.एम.शाक्य एवं राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में कार्यरत 32 अन्य पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया ।
पुलिस दूरसंचार शाखा पुलिस विभाग का नर्व सेन्टर है – श्री शुक्ला
        श्री शुक्ला व्दारा अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की दूरसंचार शाखा विभाग का नर्व सेन्टर है । यह शाखा मध्यप्रदेश का तकनीकी उन्नयन (Technology Upgradation) के काम को बखूबी अंजाम दे रही है । डायल-100 सेवा की स्वीकार्यता एवं लोकप्रियता जिस प्रकार प्रदेश के जनसामान्य के बीच बढ़ी है उसे किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है । डायल-100 से अपराधों में कमी आई है एवं डायल-100 में प्राप्त सूचनाओं के डाटा का अध्ययन करके अपराधों की रोकथाम हेतु पूर्व से तैयारी में प्रयोग किए जाने के प्रयास किए जाएंगे ।  कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित विशेष पुलिस महानिदेशक (पुलिस सुधार) श्री मैथिली शरण गुप्त , विशेष पुलिस महानिदेशक (लोकायुक्त) श्री अनिल कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एस.ए.एफ.) श्री  के . एन . तिवारी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (E.O.W.) श्री विजय यादव , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्टेट प्लानिंग कमीशन) श्री राजेंद्र कुमार मिश्रा , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री अन्वेष मंगलम , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए.जे.के.) श्री एस एल थाओसेन , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस अकादमी भौंरी) श्री सुशोवन बैनर्जी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) श्रीमति अनुराधा शंकर सिंह , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (शिकायत) श्री के टी वाइफे , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (SCRB) श्री आदर्श कटियार , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विजलेंस) श्री डी श्रीनिवास राव , पुलिस महानिरीक्षक(प्रशासन) श्रीमति मीनाक्षी शर्मा , पुलिस महानिरीक्षक (ज़ोन भोपाल ) श्री योगेश चौधरी , पुलिस महानिरीक्षक (ज़ोन होशंगाबाद) श्री रवि कुमार गुप्ता ,उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री संतोष कुमार सिंह  , उप महानिरीक्षक भोपाल (ग्रामीण) श्री के बी शर्मा , उप महानिरीक्षक भोपाल (CID) श्री अविनाश शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री चंद्रशेखर सोलंकी उपस्थित रहे । श्री महेश शुक्ला प्रबंधक BSNL भोपाल व डा. नवीन चन्द्रा महानिदेशक (MP COUNCIL OF SCIENCE & TECHNOLOGY ) एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »