भोपाल अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी कल्याण ज्वेलर्स के उद्घाटन के लिए पहुंचे भोपाल
तबियत खराब की वजह से वे इस बार अपने ससुराल नहीं जा पाए, हालांकि उनसे मिलने के लिए सास इंदिरा भादुड़ी खुद ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं।
तबियत खराब की वजह से वे इस बार अपने ससुराल नहीं जा पाए, हालांकि उनसे मिलने के लिए सास इंदिरा भादुड़ी खुद ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं।
-वहीं, जया बच्चन ने कहा कि वे इस शहर की बेटी हैं। शहर से जुड़ी कई यादें उनसे जुड़ी हैं। पिछले कुछ दिनों से वे भोपाल में अपनी मां के साथ ही रह रही थी। इस दौरान वे अपने स्कूल के जमाने के साथियों से भी मिलीं। शुक्रवार को लगभग 12 बजे जया और अमिताभ बच्चन ने कल्याण ज्वेलर्स का फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों मुंबई के लिए रवाना हो गए।
-जया इस शो-रूम की पहली ग्राहक बनीं। उन्होंने स्टोर की पहली मंजिल से एक ज्वैलरी पसंद की। लेकिन, उनके पास पर्स नहीं था। इसलिए बाहर कार में रखे अपने पर्स को लेने खुद नीचे उतरकर आईं।
-इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि कल्याण ज्वेलर्स अपनी ईमानदारी और विश्वसनीयता के बल पर ज्वैलरी बाजार में खास पहचान बना रहा है। वे इसीलिए इससे जुड़े हैं