भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर आयोजित की गई
जिसमे *नगर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह जी गांधी , बैठक के प्रभारी श्री गोतम सिंह जी राजपूत थे*
बैठक में आगामी किसान सम्मेलन मैं अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता कराना है व केंद्र सरकार की व प्रदेश सरकार की किसान हितेषी योजनाओं का फोल्डर भी किसान भाइयों में वितरित कराना है व 15 तारीख को महिला दिवस होने पर महिला कृषकों का सम्मान सम्मान भी किया जाना है साथ ही 9 मंडलों के मंडल प्रभारी भी बनाए गए आगामी रूपरेखा में किसानों को जागरुक करने के लिए किसान हितेषी योजनाओं के पेंपलेट भी बांटे जाएंगे वह प्रेरणा स्त्रोत से भरे हुए होल्डिंग वह फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे जिनमें उन्नतशील महिला कृषकों के फोटो भी होंगे महिला किसानों की जिला स्तर पर संगोष्ठी आयोजित करके खेती किसानी में महिलाओं की भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिनमें फल-फूल मसाला औषधीय सुगंधित आदि की खेती करने वाली महिला कृषक गोपालन बकरी पालन सहकारिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को संगोष्ठियों में आमंत्रित किया जाएगा सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को सम्मेलन में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा बारे में चर्चा की गई
एवं 7 मंडल की कार्यकारणी घोषणा की गई।
बैठक हमारे लाडले कर्मठ भाजपा किसान मोर्चा के नगर जिला *अध्यक्ष श्री चन्द्रविजय सिंह चौहान ( छोटू बना) के नेतृत्व में सफल हुई*व इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र सिंह जी चौहान पुष्कर यादव केसर सिंह पटेल सुमित मीणा राजू पटेल कमल सिंह मीणा अभिषेक सिंह सिंगर जितेंद्र कुमावत दीपक सांखला संदीप सांखला सुभाष पाटीदार रोहित बैरागी कुशाग्र भरथरी सोनू बंजारा निर्मल सागर विजय सिंह चौहान संजय शर्मा अशोक शर्मा पवन पाटीदार व समस्त ज़ेस्ट श्रेष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित उपस्थित थे
*भाजपा किसान मोर्चा उज्जैन*