ब्रेकिंग राजगढ़ -कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा भावंतर योजना के प्रचार के लिए अपनाया गया एक अनूठा तरीका! राजगढ़ कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री भावंतर योजना का ग्रामीण स्तर पर एवं किसानों के बीच मे इस योजना मे रजिस्ट्रेशन कराने हेतु व प्रचार के लिए एक नया एवं अनूठा तरीका अपनाया गया ।श्री शर्मा द्वारा राजगढ़ जिले की स्थानीय भाषा मालवीय में मुख्यमंत्री भावंतर योजना में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु किसानों से मालवीय भाषा में अपील की गई ।शासन द्वारा चलाई गई इस योजना को जमीनी स्तर पर किस प्रकार से बढ़ावा दिया जा सके ,इसके लिए श्री शर्मा द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
Thursday, October 12, 2017
राजगढ़ अनुज सक्सेना रिपोर्ट। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा राजगढ़ जिले में किसानो को भावन्तर भुगतान योजना मे राजीस्ट्रेशन करने के लिए अपील की
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »