भोपाल
कोलार! नगर निगम भोपाल के वार्ड क्रमांक 83 में ललिता नगर के मुख्य मार्केट व व्यस्तम बाजार में सुबह 7 बजे से जाकर जोन अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद श्रीमती मनफूल मीना ने स्वछता अभियान चलाया! दीवाली के शुभ अवसर पर फुटकर व थोक व्यापारियों द्वारा दुकानों का कचरा व पटाखे के कचरा होने के कारण रोड़ो पर अधिक कचरा हो गया था वार्ड को स्वच्छ रखने और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जोन अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद श्रीमती मनफूल मीना लगातार कॉलोनी कैम्पसों में जाकर सफाई अभियान करवा रही है इसके लिए पार्षद मोके पर मौजूद रहकर 3 घंटे तक रोज सफाई अभियान चलवाया करती थी ललिता नगर मुख्य बाजार में जाकर स्वछता अभियान जोन अध्यक्ष श्रीमती मनफूल मीना व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सिंह मीना* के नेतृत्व में चलाया गया पूरे वार्ड के कॉलोनी व कैम्पसो की सफाई अभियान लगातार जारी रहेगी!
कोलार! नगर निगम भोपाल के वार्ड क्रमांक 83 में ललिता नगर के मुख्य मार्केट व व्यस्तम बाजार में सुबह 7 बजे से जाकर जोन अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद श्रीमती मनफूल मीना ने स्वछता अभियान चलाया! दीवाली के शुभ अवसर पर फुटकर व थोक व्यापारियों द्वारा दुकानों का कचरा व पटाखे के कचरा होने के कारण रोड़ो पर अधिक कचरा हो गया था वार्ड को स्वच्छ रखने और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जोन अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद श्रीमती मनफूल मीना लगातार कॉलोनी कैम्पसों में जाकर सफाई अभियान करवा रही है इसके लिए पार्षद मोके पर मौजूद रहकर 3 घंटे तक रोज सफाई अभियान चलवाया करती थी ललिता नगर मुख्य बाजार में जाकर स्वछता अभियान जोन अध्यक्ष श्रीमती मनफूल मीना व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सिंह मीना* के नेतृत्व में चलाया गया पूरे वार्ड के कॉलोनी व कैम्पसो की सफाई अभियान लगातार जारी रहेगी!