भोपाल-कोलार इलाके के सर्वधर्म पे सरदार भगत सिंह युवा मंडल द्वारा भव्य देवी चल समाहरोह मैं सभी छोटी बड़ी झांकी को पुरस्कार वितरित किये गए।समिति संरक्षक हुज़ूर विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा जी,अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 81 के पार्षद पवन बोराना जी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्तिथ वार्ड क्रमांक 80 के पार्षद एवं सचिव रविन्द्र यति जी,वार्ड क्रमांक 82 के पार्षद भूपेन्द्र माली जी समिति कार्यकर्ता मोनीष मजूमदार ,नवीन वर्मा,राजू बाथम,दिलीप प्रजापति मौजूद थे।
Monday, October 2, 2017
भोपाल कोलार सरदार भगत सिंह युवा मंडल द्वारा भव्य देवी चल समारोह का युवा नेता और वार्ड क्रमांक 81 के पार्षद द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »