दिल्ली गुवाहाटी टी-20 मैच के बाद बस से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर किसी ने पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में बस की विंडो के ग्लासेस फूट गए। - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, October 10, 2017

Mann Samachar

दिल्ली गुवाहाटी टी-20 मैच के बाद बस से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर किसी ने पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में बस की विंडो के ग्लासेस फूट गए।

दिल्ली गुवाहाटी में सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के बाद बस से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर किसी ने पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में बस की विंडो के ग्लासेस फूट गए।
गनीमत रही कि कोई भी खिलाड़ी जख्मी नहीं हुआ। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मैच में आस्ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत हुई थी। बता दें कि पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बांग्लादेश में भी इसी तरह का हमला किया गया था।
- ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन एरॉन फिंच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की तस्वीरें ट्वीट की हैं।  जिसमें फिंच ने लिखा है कि, होटल लौटते वक्त रास्ते में हमारी बस पर बाहर से पत्थर फेंका गया। 
- एरॉन फिंच के ट्वीट को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन डेविन वॉर्नर ने रीट्वीट किया है। अभी तक इसको लेकर सरकार या बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
- अनुमान है कि किसी क्रिकेट प्रेमी ने भारतीय टीम की हार की नाराजगी में यह हमला किया होगा।
- बता दें कि गुवाहाटी में हुई सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया।
- मैच में मेहमान टीम को जीत के लिए 119 रन का टारगेट मिला था। जिसके बाद उसने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
- इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 118/10 रन बनाए थे। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है, सीरीज का फैसला 13 तारीख को हैदराबाद में होने वाले आखिरी टी-20 में होगा।
 
बांग्लादेश में भी हुआ था ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला
- बांग्लादेश में पिछले महीने हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सिक्युरिटी में भारी चूक सामने आई थी। 
- उस वक्त भी टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया था, जिससे विंडो ग्लास फूट गया था। हालांकि, इस घटना में किसी खिलाड़ी को चोट नहीं आई थी। 
- 2009 श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था। इसमें श्रीलंका टीम के 6 खिलाड़ी जख्मी हुए थे। 6 पुलिसवाले और दो अन्य मारे गए थे। 
- इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी गुट लश्कर-ए-झांग्वी ने ली थी। किसी क्रिकेट टीम पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »