भोपाल दामिनि की आवाज़ सामाजिक संस्था द्वारा मालीखेड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बच्चीयों को जागरूक किया
-
Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
लगातार महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आत्मरक्षा के गुर सिखाने का कार्य करती आ रही है इसी कड़ी को बढ़ाते हुए संस्था की अध्यक्ष अनिता आर्या ने आज मालीखेड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बच्चीयों को आत्मसुरक्षा ,स्वयं के अधिकारों के प्रति सजसग रहने व किसी भी प्रकार के अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की समझाइश दी ने।मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हबीबा खान द्वारा बच्चीयों को आत्मरक्षा के कुछ गुर सिखाए गए , आकस्मिक सहायतार्थ उपलब्ध फोन नंबरों की जानकारी के साथ संस्था के अधिकारियों के मोबाईल नम्बर प्रदान किये
संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रताड़ना की शिकार होने पर उनकी संस्था विधिक सलाह व काउंसिलिंग निशुल्क प्रदान करती है ।
संस्था ने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए *नदियां बचाओ* विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवा कर बच्चो को देश की नदियों के महत्त्व को समझाया ।