राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में वैन चालक द्वारा स्कूल में काम करने वाली महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताय़ा जा रहा है कि आरोपी महिला को रोजाना अपनी वैन में स्कूल छोड़ा करता था। जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी 30 वर्षीय महिला एक प्रायवेट स्कूल में सफाईकर्मी है, जो आरोपी छोटू उर्फ बैकंटेश की वेन से रोजाना स्कूल आती जाती थी। बीते 4 सितंबर को आरोपी महिला को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्द कराई थी। पुलिस द्वारा महिला की तलाश कर ली गई, पूछताछ पर महिला ने उसके साथ हुई घटना के बारे मे बताया।
महिला के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।