सोनू करोलिया रिपोर्ट की खबर
भोपाल कोलार नगर में प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर में चूना भट्टी चौराहे से लेकर सर्वधर्म कालोनी ,बीमाकुंज,सागर पिरिमियम टॉवर ,नयापुरा,सहित ही नगर के बैरागढ़ चीचली से लेकर आगे तक सैकड़ों जगह गणेश जी की झांकियां लोगों ब समितियों द्वारा सजा कर गणेश स्थापना की गई है।बीमा कुँज मार्किट में लालबाग के राजा समिति द्वारा इस बर्ष पृथ्वीराज सिंह चौहान का किला बना कर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है।जहां प्रतिदिन दर्शनथियो की भीड़ गणेश जी के दर्शनों के लिए उमड़ रही है।लालबाग के राजा गणेश जी के दर्शन करने पहुंचे भारतीये जनता युवा मोर्चा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे द्वारा जहां लोगों से लालबाग के राजा गणेश जी के दर्शन करने की बात कही गई तो बहीं समिति की प्रशंसा भी उनके द्वारा की गई।तो वही कोलार के ही सागर पिरिमियम टॉवर परिसर में भी झांकी सजाकर गणेश जी की स्थापना की गई है ।सागर पिरिमियम टावर में भी प्रतिदिन धार्मिक संश्कीर्तिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है दस दिनों तक चलने बाले कार्यक्रम में आज यह फिल्मी गीतों पर नृत्य के साथ ही राजस्थानी न्रत्य घूमर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ, बविता शर्मा,निधि,मोना,रूचि दिकचित,विनिता,शिखा,माहीं, नमिता, रेखा सिंह द्वारा राजस्थानी नृत्य किया गया जो लोगों को खूब भाया ।
भोपाल कोलार नगर में प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर में चूना भट्टी चौराहे से लेकर सर्वधर्म कालोनी ,बीमाकुंज,सागर पिरिमियम टॉवर ,नयापुरा,सहित ही नगर के बैरागढ़ चीचली से लेकर आगे तक सैकड़ों जगह गणेश जी की झांकियां लोगों ब समितियों द्वारा सजा कर गणेश स्थापना की गई है।बीमा कुँज मार्किट में लालबाग के राजा समिति द्वारा इस बर्ष पृथ्वीराज सिंह चौहान का किला बना कर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है।जहां प्रतिदिन दर्शनथियो की भीड़ गणेश जी के दर्शनों के लिए उमड़ रही है।लालबाग के राजा गणेश जी के दर्शन करने पहुंचे भारतीये जनता युवा मोर्चा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे द्वारा जहां लोगों से लालबाग के राजा गणेश जी के दर्शन करने की बात कही गई तो बहीं समिति की प्रशंसा भी उनके द्वारा की गई।तो वही कोलार के ही सागर पिरिमियम टॉवर परिसर में भी झांकी सजाकर गणेश जी की स्थापना की गई है ।सागर पिरिमियम टावर में भी प्रतिदिन धार्मिक संश्कीर्तिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है दस दिनों तक चलने बाले कार्यक्रम में आज यह फिल्मी गीतों पर नृत्य के साथ ही राजस्थानी न्रत्य घूमर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ, बविता शर्मा,निधि,मोना,रूचि दिकचित,विनिता,शिखा,माहीं, नमिता, रेखा सिंह द्वारा राजस्थानी नृत्य किया गया जो लोगों को खूब भाया ।