गोरखपुर
BRD मेडिकल कॉलेज में गुरुवार देर रात 30 बच्चों की इंसेफ्लाइटिस से मौत हो गई। बता दें कि गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र है। बच्चों की मौत की पुष्टि गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला ने न्यूज एजेंसी से की है। घटना BRD हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है। ये हॉस्पिटल 1969 में बनाया गया था। दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने की वजह से हादसा हुआ। यूपी सरकार की ओर से अभी तक इस मामले में ऑफिशियली कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बीजेपी सांसद ने क्या कहा...
- इस खबर के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह एक बैठक भी की गई, जिसमें जिले के कई अधिकारी शामिल हुए।
- इस बैठक में बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान भी मौजूद थे। मीटिंग से बाहर आने के बाद बीजेपी सांसद कमलेश पासवान ने कहा- ''मुझे 30 मौतों की जानकारी दी गई है। जिसमें 23 अन्य और 7 बाल रोग के मरीज हैं।''
- इस बैठक में बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान भी मौजूद थे। मीटिंग से बाहर आने के बाद बीजेपी सांसद कमलेश पासवान ने कहा- ''मुझे 30 मौतों की जानकारी दी गई है। जिसमें 23 अन्य और 7 बाल रोग के मरीज हैं।''