भोपाल जन अधिकार संगठन ने युवाओ के मुद्दों और राजनीतिक व्यवस्था में आरक्षण को लेकर प्रदेश स्तरीय युवा संवाद का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के युवा नेतृत्व ने बड़ी संख्या में भाग लिया इस युवा संसद को बुलाने का उद्देश्य शिक्षित युवा रोजगार गारंटी बिल, राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव टिकिट में युवाओ को 50% आरक्षण , सभी महाविद्यालयों में चुनाव, राजनीतिक नेतृत्व की सेवा निवर्ती होना चाहिए तथा प्रतियोगी परीक्षाएं निःशुल्क कराने के लिए चर्चा की गई । इन सभी मुद्दों पर युवाओ ने अपने मत रखे और इन सभी पर अपनी सहमति देते हुए युवाओ को जागरूक करने का संकल्प किया । पढ़ाई पूरी करने के बाद रोज़गार के लिए युवा भटकता है, पार्टियो के झंडे बैनर उठाने वाले युवाओ को चुनाव का टिकट भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा नही दिया जाता और उनका शोषण होता रहता है उसी के लिए युवाओ को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने का संकल्प जन अधिकार संगठन के युवाओ ने लिया ।
पहले सत्र में प्रदेश सरकार में व्यापत अनीति,अत्याचार और अन्याय को लेकर विपक्ष द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध न करने और प्रदेश में वैकल्पिक राजनीति को नेतृत्व देने के लिए जन अधिकार संगठन का गठन किया ,जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से आये लोगो ने प्रतिनिधित्व किया.
जन अधिकार संगठन सभी मुद्दों पर जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार,किसान समस्या,भ्रष्ट्राचार पर काम करेगा .आज के कार्यक्रम में अक्षय हुंका,विक्रांत राय,राज बहोरन द्विवेदी, आबिद हुसैन, सत्यप्रकाश त्रिपाठी,रिंकू यादव,सतीश शर्मा,राज मिश्रा सहित 250 लोगो ने भाग लिया