महाराष्ट पालघर में दो टीवी एक्टर और एक स्पॉट ब्वॉय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, August 19, 2017

Mann Samachar

महाराष्ट पालघर में दो टीवी एक्टर और एक स्पॉट ब्वॉय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

महाराष्ट्र के पालघर में शनिवार को हुए हादसे में दो टीवी एक्टर और एक स्पॉट ब्वॉय की मौत हो गई
। तीनों गुजरात के स्टूडियों में शूटिंग खत्म कर कार से मुंबई लौट रहे थे, इसी दौरान मुंबई-अहमदनगर हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से उनकी टक्कर हो गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार को गैस कटर से काटकर अंदर फंसे लोगों की बॉडी निकाली गईं। दोनों एक्टर कलर्स टीवी के एक धार्मिक सीरियल में नजर आए थे। एक्टर ने कार से कंट्रोल खो दिया...
 
- पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की पहचान टीवी एक्टर गगन कांग (38 साल) और अरजीत लवानिया (30 साल) के तौर पर हुई। उनके साथ स्पॉट ब्वॉय की भी मौके पर मौत हो गई।
- आजकल, दोनों एक्टर कलर्स टीवी के धार्मिक सीरियल 'महाकाली-अंत ही आरंभ है' में काम नजर आ रहे थे। इसमें गगन 'इंद्र' और अरजीत 'नंदी' का रोल प्ले कर रहे थे। हादसे के वक्त कार गगन चला रहा था और अरजीत स्पॉट ब्वॉय के साथ पीछे की सीट पर बैठा था।   
- गुजरात के उमबेरगांव में शूटिंग खत्म कर तीनों गोरेगांव स्थित घर लौट रहे थे। सुबह 11.15 बजे चिल्लर फाटा के पास गगन ने कार से कंट्रोल खो दिया और ट्रेलर से टक्कर हो गई।
 
कार में बीयर की केन मिलीं: पुलिस 
- हादसे के बाद पुलिस को कार की बैक-फ्रंट सीट पर बीयर के कई केन और नमकीन के पैकेट मिले हैं। पुलिस की मानें तो कार की रफ़्तार 100 Kmph से ज्यादा थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि एक्टर्स ने कार में शराब पी या नहीं?
- पुलिस ने हादसे में मौत का केस दर्ज कर लिया है। ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »