भोपाल*-कोलार रोड के बीमा कुँज परिसर के सामने बने परफेक्ट प्लाजा पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रकाश कृपलानी द्वारा श्रीकृष्ण जन्म अष्ठमी के उपलक्ष्य पर जागरण का कार्यक्रम आयोजित कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे जी मौजूद थे।श्री पांडे जी का स्वागत कोलार के युवा वा जुजरू नेता प्रकाश कृपलानी जी द्वारा बड़ी माला पहना कर अभिनंदन वंदन किया गया।युवा द्वारा कराए गए जागरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिलाष पांडे जी द्वारा पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया। श्री पांडे जी द्वारा *अखिल राष्टीय पत्रकार संघ के मध्य प्रदेश महामंत्री सोनू कुरोलिया जी एवं कर्मठ वा जुजरू पत्रकार हर्ष न्यूज 24 चैनल के रिपोटर मनोज शर्मा जी* का कोलार की जनता के सामने फूलो की माला पहना कर सम्मान किया गया।अभिलाष पांडे जी द्वारा कार्यकम के आयोजक करता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रकाश कृपलानी जी एवं युवा मोर्चा के सभी कार्यताओं को बधाई व शुभकामये दी और किये गये आयोजन की सराहना भी उनके द्वारा की गई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे जी द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुति कर रहे कलाकार प्रदीप सिंह भोपाली का एवं उनकी पूरे कलाकारों का भी भव्य स्वागत किया।भाजपा नेता प्रकाश कृपलानी के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन युवा मोर्चा द्वारा कराया गया है और उन्हें काफी ख़ुशी भी है साथ ही गर्व है उन्होंने कहा कि आगे भी वह ऐंसे आयोजन करते रहेगें।देररात्री तक चले श्रीकृष्ण भजनों के जागरण में *कोलार थाने के स्टाफ वा एस.आई श्री अभिमान मर्सकोले जी*के साईयोग द्वारा प्रकाश कृपलानी जी एवं जागरण की पूरी टीम द्वाराअभिनंदन वंदन किया गया।कार्यक्रम का समापन भव्य महाआरती के साथ किया गया।
Saturday, August 19, 2017
भोपाल/ जन्म अष्ठमी के उपलक्ष्य पर कोलार के युवा मोर्चा कार्यकर्ता द्वारा भव्य जागरण कोलार रोड प कराया गया*
भोपाल*-कोलार रोड के बीमा कुँज परिसर के सामने बने परफेक्ट प्लाजा पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रकाश कृपलानी द्वारा श्रीकृष्ण जन्म अष्ठमी के उपलक्ष्य पर जागरण का कार्यक्रम आयोजित कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे जी मौजूद थे।श्री पांडे जी का स्वागत कोलार के युवा वा जुजरू नेता प्रकाश कृपलानी जी द्वारा बड़ी माला पहना कर अभिनंदन वंदन किया गया।युवा द्वारा कराए गए जागरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिलाष पांडे जी द्वारा पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया। श्री पांडे जी द्वारा *अखिल राष्टीय पत्रकार संघ के मध्य प्रदेश महामंत्री सोनू कुरोलिया जी एवं कर्मठ वा जुजरू पत्रकार हर्ष न्यूज 24 चैनल के रिपोटर मनोज शर्मा जी* का कोलार की जनता के सामने फूलो की माला पहना कर सम्मान किया गया।अभिलाष पांडे जी द्वारा कार्यकम के आयोजक करता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रकाश कृपलानी जी एवं युवा मोर्चा के सभी कार्यताओं को बधाई व शुभकामये दी और किये गये आयोजन की सराहना भी उनके द्वारा की गई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे जी द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुति कर रहे कलाकार प्रदीप सिंह भोपाली का एवं उनकी पूरे कलाकारों का भी भव्य स्वागत किया।भाजपा नेता प्रकाश कृपलानी के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन युवा मोर्चा द्वारा कराया गया है और उन्हें काफी ख़ुशी भी है साथ ही गर्व है उन्होंने कहा कि आगे भी वह ऐंसे आयोजन करते रहेगें।देररात्री तक चले श्रीकृष्ण भजनों के जागरण में *कोलार थाने के स्टाफ वा एस.आई श्री अभिमान मर्सकोले जी*के साईयोग द्वारा प्रकाश कृपलानी जी एवं जागरण की पूरी टीम द्वाराअभिनंदन वंदन किया गया।कार्यक्रम का समापन भव्य महाआरती के साथ किया गया।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »