राजगढ़ से अनुज सक्सेना की रिपोर्ट -बहुत कम लोग ऐसे देखे गए हैं जिसमें अपने कार्य के प्रति समर्पण और निष्ठा के साथ समाज सेवा का भाव रहता है ,कार्य के प्रति इमानदारी और लगन सौभाग्यशाली है कि उसे एक ऐसा व्यक्ति मिला जो ना केवल लगन से बल्कि पूरी ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दे रहा है। कार्य के प्रति निष्ठावान ओर समाज सेवा मै भी अपना विशेष योगदान देने वाले इस जाबाज म प्र पुलिस के सिपाही का नाम है- ऩवदीप अग्रवाल ।जो कि वर्तमान में राजगढ़ जिले के बोडा थाना मे आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं
।पुलिस सेवा चुनने के पीछे इनका उद्देश्य सभी लोगों को न्याय दिलाना और अपराधियों को छक्के छुड़ाना है ।इसी भावना के अनुरूप अपने कार्य को अंजाम देते हैं ।समय के संदर्भ में कार्य की कोई सीमा नहीं है । व्यवहार में यह जितने मृदुभाषी है कानून का उल्लंघन करने वालों के प्रति उतने ही कठोर। ये कई बार कई लोगो को अपना खुन देकर कई परिवारो को इन्होने उजड़ने से बचाया हे।इनकी कर्तव्य के प्रति ईमानदारी,मेहनत ओर समाज मे लोगो को न्याय दिलाने के साथ -साथ समाज सेवा को देखते हुए लोगों में इनके प्रति जो सम्मान का भाव पैदा हुआ है- शायद वह अधिक महत्वपूर्ण है इनका हौसला बढ़ाने के लिए।
।पुलिस सेवा चुनने के पीछे इनका उद्देश्य सभी लोगों को न्याय दिलाना और अपराधियों को छक्के छुड़ाना है ।इसी भावना के अनुरूप अपने कार्य को अंजाम देते हैं ।समय के संदर्भ में कार्य की कोई सीमा नहीं है । व्यवहार में यह जितने मृदुभाषी है कानून का उल्लंघन करने वालों के प्रति उतने ही कठोर। ये कई बार कई लोगो को अपना खुन देकर कई परिवारो को इन्होने उजड़ने से बचाया हे।इनकी कर्तव्य के प्रति ईमानदारी,मेहनत ओर समाज मे लोगो को न्याय दिलाने के साथ -साथ समाज सेवा को देखते हुए लोगों में इनके प्रति जो सम्मान का भाव पैदा हुआ है- शायद वह अधिक महत्वपूर्ण है इनका हौसला बढ़ाने के लिए।