भोपाल। ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का भोपाल जीआरपी ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की हिरासत से करीब बीस लाख रुपए कीमत का माल बरामद हुआ है।
भोपाल जीआरपी थाना टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 21 अगस्त को जीआरपी भोपाल की ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी आरक्षण रेशमलाल सराठे और सुरेन्द्र धाकड़ ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में मनी पित मुन्नु स्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी चित्तूर आंध्रप्रदेश और श्रीनिवास पित कलिप्पा उम्र 27 वर्ष निवासी आंध्रप्रदेश के नाम शामिल हैं।
टीआई श्रीवास्तव का कहना है कि संदेहियों से की गई सख्त पूछताछ में उन्होंने ट्रेनों में चोरी करने की कई वारदातें कबूली। आरोपियों की हिरासत से करीब बीस लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद हुआ है।