मप्र दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कोर ग्रुप की बैठक ली। इस बैठक में शाह का कड़क अंदाज देखने को मिला। बैठक में मौजूद अध्यक्षों से शाह ने कहा कि मेरे आने की खबर सुनने के बाद आप लोगों ने काम शुरू किया। मुझे जानकारी मिली है कि, मेरे यहां पहुंच जाने के बाद तक आप लोगों ने आनन-फानन में कई खाली पदों को भरा है।
-अध्यक्षों को फटकार लगाते हुए शाह ने कहा कि, पार्टी में कई ऐसे भी लोग है जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मेरे पास कई लोगों की शिकायतें आ रही है। उन लोगों से मेरा अनुरोध है कि अपना काम सुधार लें अब भी वक्त है।
-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को शिवराज कैबिनेट के सदस्यों की बैठक में यह बोलकर चौंका दिया था कि मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी है। यह बात उन्होंने 172 लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर कही थी। शाह के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने सुबह 9.30 बजे प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कोर ग्रुप की बैठक ली।
शाह आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल-