राजगढ़ से अनुज सक्सेना की रिपोर्ट -स्थाई वारंटी 1.कमल सांसी S/O श्री बाबूलाल सांसी 2. सौरभ भाई D/Oकिशन प्रसाद सांसी निवासी गुलखेडी 3.कोमल बाई D/O किशन प्रसाद सिंह निवासी गुलखेडी जो कि 2012 से फरार चल रहे थे ,उन्हें बोडा थाना प्रभारी श्री प्रदीप गौड के नेतृत्व वाली टीम जिसमें आरक्षक नवदीप अग्रवाल ,आरक्षक राकेश ,आरक्षक भगवान सिंह ,आरक्षक रामनारायण ,आरक्षक महेश बघेल द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं माननीय राजगढ़ कोर्ट में प्रकरण क्रमांक 108/12में पेश किया गया !जहां से कोर्ट ने इन अपराधियों को जेल वारंट बनाकर राजगढ़ जेल भेजा। बोडा थाने कि इस टीम की उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Friday, August 18, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »