गंज बासौदा / भोपाल में कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, August 1, 2017

Mann Samachar

गंज बासौदा / भोपाल में कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

एमपी के गंज बासौदा में  कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार कार के साथ 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए। क्या है मामला... 
-गंज बासौदा में  सकरोली-अंबानगर रोड पर एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार 3 युवकों राजू छारी 38, रंगा वंशकार 35 और दीपक खटीक 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई।
-टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे के बाद तीनों बाइक सवार कार के साथ 100 मीटर दूर तक घिसटते हुए चले गए। दुर्घटना के बाद कार में सवार सभी लोग वहां से भाग निकले। 
-घायलों को अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगाने के लिए प्रशासन को सूचना दी लेकिन एंबुलेंस घटना के आधे घंटे बाद पहुंची।
-एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना के एक घंटे बाद 108 एंबुलेंस और डायल 100 वाहन से तीनों के शव शासकीय जन चिकित्सालय पहुंचाए गए।
-तीनों के शव देखकर उनके परिजन बिलख उठे। यहां ड्यूटी डाक्टर शेखर भार्गव ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। 
-हादसे में मृत तीनों युवक गंजबासौदा के ही रहने वाले थे और आपस में गहरे दोस्त थे। 
-वे निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर गंजबासौदा से फुफेर गांव गए थे। वहां से लौटते समय सकरोली-अंबानगर मोड़ पर यह हादसा हो गया।
 
 
तेज गति में थी कार, खेत में कार रुकते ही भागे चालक
-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भोपाल की ओर से अशोकनगर तरफ जा रही कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 3718 अंधी रफ्तार से चल रही थी।
-सकरोली-अंबानगर मोड़ के पास अनियंत्रित कार चालक ने बाइक पर सवार जवाहर रोड निवासी राजू छारी, मिर्जापुर निवासी रंगा वंशकार और स्टेशन रोड निवासी दीपक खटीक को टक्कर मार दी।
-मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल 100 मीटर दूर तक कार के साथ ही घिसटते हुए चली गई।
-घटना के बाद कार एक खेत में जाकर उतर गई। कार से घिसटने के कारण तीनों के शरीर काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे और गंभीर चोटें लगने के कारण तीनों की मौत हो गई। 
 
 
तीनों की पारिवारिक स्थिति खराब
-सड़क हादसे में मृत दीपक खटीक के 4 बच्चे हैं। इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। परिवार में कमाने वाला वही अकेले था। दीपक की मौत के बाद उसके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
-इसके अलावा राजू छारी के घर में उसकी पत्नी के अलावा एक छोटी बेटी है। उसके घर में भी दूसरा कोई कमाने वाला नहीं है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।
-तीसरा मृत युवक रंगा वंशकार भी मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार को भरण-पोषण करता था। ये तीनों आपस में दोस्त थे। इनकी ठंडी सड़क के पास चिकन की दुकान है।
-ये तीनों ग्रामीण इलाकों से मुर्गा लेकर आते थे और शहर में बेचते थे।
 
कार में सवार थे 5 लोग 
-घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि बाइक पर टक्कर मारने के बाद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। एक खेत में जाकर कार रुकी थी। इसी कारण तीनों बाइक सवार लंबी दूरी तक घिसटते हुए चले गए।
-खेत में कार रुकते ही उसमें सवार 4 से 5 लोग खेतों के रास्ते से ही भाग निकले। उन्होंने संवेदनहीनता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश भी नहीं की।
-आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए सूचना भेजी। इसके बाद एंबुलेंस से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

दर्ज किया है कार चालक के खिलाफ मामला
सकरोली-अंबानगर रोड पर कार की टक्कर से तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई थी। तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल लाकर पीएम कराया गया है। कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। कार को जब्त कर लिया है। कार में सवार सभी लोग भाग निकले थे। मौके से कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »