घर में प्रिंटर से नकली नोट छाप रहे एक डॉक्टर और उसके कंपाउंडर को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस को छापे गए 500 रुपये ने नोट व कुछ खराब प्रिंट व एक स्केनर जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 489 (घ) के तहत केस दर्ज किया है।
परदेशीपुरा टीआई राजीव त्रिपाठी ने के मुताबिक आरोपी डॉक्टर दीपेश कुमार पिता शिव कुमार यादव (34) निवासी नंदानगर और उनका कंपाउंडर कृष्णा पिता कन्हैयालाल राठौर (21) निवासी लसूड़िया मोरी है। आरोपी दीपेश कुमार होम्यो पैथिक का डाक्टर है। पिछले कुछ दिनों से वह घर में ही 500 के नोट को एचपी के नये खरीदे गए प्रिंटर से स्कैन कर छापने की कोशिश कर रहा है।
उसने कबूला की वह नोट छापने के लिए बाजार से अपने कंपाउंडर कृष्णा के साथ मिलकर नोट जैसा लगने वाला कागज भी खरीदकर लाया। पहले कुछ नोट उन्होंने ब्लेक एंड वाइट छापे। फिर कलर प्रिंटर लगाकर स्केनर के जरिए कुछ रंगीन नोट भी छापे। हालांकि जो नोट छापे गए हैं वे वह पहली नजर में ही नकली जैसे प्रतीत हो रहे हैं। लेकिन यदि इन्हें नोटों की गड्डी में रखकर चला दिया जाये तो आम जन को धोखा दिया जा सकता है। मामले में वरिष्ठ अधिकारी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।