भोपाल/मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर को बड़ी राहत मिली है| अपने तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आये भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दूसरे दिन यह साफ़ कर दिया है कि 75 पार का कोई फार्मूला
भाजपा का नहीं है। उन्होंने कहा 75 पार व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकते हैं। शाह के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है, क्यूंकि 75 के फॉर्मूले के तहत गौर को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था| तब से ही सरकार गौर सरकार से चिढ़े हुए हैं और विधानसभा में भी अपनी ही सरकार को मुश्किलों में डालते रहे हैं| गौर के साथ ही पूर्व मंत्री सरताज सिंह कि मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई थी|
अमित शाह ने कहा कि पार्टी में न तो कोई ऐसा नियम है और न ही परंपरा कि 75 वर्ष की आयु पार कर चुके नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि 75 पार व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकते हैं। इस बयान के बाद यह सवाल भी खड़ा हो रहे हैं जब पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है तो लगातार चुनाव जीतते आ रहे गौर को मंत्रिमंडल से क्यों बाहर किया गया| जबकि गौर लगातार अगला चुनाव लड़ने और खुद को बिलकुल फिट बताते रहे हैं|
गौर बोले किसने की राजनीती आलाकमान समझे
अमित शाह के बयान के बाद 75 साल की गाइड लाइन पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का कहना है कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का हवाला देकर इस्तिफे को कहा गया, लेकिन अब सब समझ मे आ गया| आज भी अमित शाह ने कहा 75 साल की कोई गाइड लाइन नही| कलराज मिश्र 78 साल के होने के बाद भी केंद्रीय मंत्री है, देश में इस तरह की कोई गाइड लाइन नही, तो उनको भी न्याय मिले | जिनने दर्द दिया अब उन्ही से दवा की उम्मीद है| गौर ने कहा इस मामले में किसने राजनीति की ये आलाकमान समझे और समाधान करे| लेकिन अब और साफ हो गया है| चुनाव लड़ने पर गौर बोले में फिट के साथ साथ हिट हूँ और अगला चुनाव लडूंगा ।
शाह ने शिवराज सरकार की तारीफ की
अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा की। अमित शाह ने कहा कि शिवराज सरकार अच्छा काम कर रही है। केंद्र की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ मध्यप्रदेश में ही लोगों को मिला है और सीएम शिवराज खुद इसकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकलकर प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। शिवराज सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया । कृषि के क्षेत्र में भी शिवराज सरकार अच्छा काम कर रही है।
आपसी सहमति और कोर्ट के फैसले से बनेगा मंदिर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपसी सहमति या कोर्ट के फैसले से राम मंदिर बनेगा। पार्टी की मीटिंग में हुई बातों को मीडिया को न बताने की बात पर उन्होंने कहा कि यह अनुशासन की बात है। पार्टी के अंदर लोकतंत्र है कोई भी व्यक्ति बैठक के अंदर अपनी बात रख सकता है, लेकिन वो बाते सार्वजनिक न हो इसे ही अनुशासन कहते हैं।