भोपाल सरकार द्वारा किसानों से खरीदी गई प्याज के खराब होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार को भोपाल के बैरागढ़ के नजदीक स्थित करतार वेयर हाउस में रखी 50 हजार क्विंटल प्याज भी खराब हो चुकी है
। अब सरकार से 1 रुपए 19 पैसे की दर से वेयरहाउस में रखी 50 हजार क्विंटल प्याज की डिलीवरी लेने से सीहोर की एक फर्म ने इनकार कर दिया है। करोड़ों रुपए की बर्बादी के इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अफसर आमने - सामने हो गए हैं। दोनों ही एजेंसियों के अफसर गोदाम में रखी प्याज को खराब होने के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
। अब सरकार से 1 रुपए 19 पैसे की दर से वेयरहाउस में रखी 50 हजार क्विंटल प्याज की डिलीवरी लेने से सीहोर की एक फर्म ने इनकार कर दिया है। करोड़ों रुपए की बर्बादी के इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अफसर आमने - सामने हो गए हैं। दोनों ही एजेंसियों के अफसर गोदाम में रखी प्याज को खराब होने के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों ने बताया कि 1 अगस्त को करतार वेयर हाउस में रखी 1 लाख क्विंटल प्याज की नीलामी की गई थी। इसमें सीहोर की गगन ट्रेडिंग कंपनी ने 50 हजार क्विंटल प्याज 1 रुपए 19 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी थी। गगन ट्रेडिंग कंपनी को करतार वेयर हाउस से नीलामी में खरीदी गई प्याज की डिलीवरी 10 अगस्त तक लेनी थी। कंपनी के प्रमुख बालकिशन राठौर ने बताया कि वेयर हाउस में रखी प्याज पूरी तरह से खराब है। नीलामी के समय नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों ने वेयर हाउस में प्याज अच्छी हालत में रखी होना बताया था। लेकिन, गुरुवार को जब गोदाम से प्याज लेने पहुंचा, तो निगम के कर्मचारियों ने खराब प्याज ट्रक में रखने को कहा। अच्छी प्याज के स्थान पर खराब प्याज दिए जाने की वजह से गोदाम से प्याज नहीं उठाई है। साथ ही आपूर्ति निगम से प्याज खरीदी की नीलामी में शामिल होने के लिए जमा किए 40 लाख रुपए वापस मांगे हैं।