भोपाल-रविवार 20 अगस्त 2017 को भोपाल के विश्व आयुर्वेद परिषद एवं आर डी मेमोरियल पी.जी संस्थान के द्वारा सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय *सेमिनार एव कार्यशाला गायनेकॉन 2017* का आयोजन आर डी मेमोरियल आयुर्वेद महाविद्यालय, बरखेड़ी कला भदभदा भोपाल में आयोजित किया गया।जिसका विषय था महिला स्वस्थ में आयुर्वेद की भूमिका है।कार्यक्रम की मुख्यातिथि मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन माननीय श्रीमति अर्चना चिटनीस जी थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सचिव आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन श्रीमती शिखा दुबे जी ने की।कार्यक्रम समिति अध्यक्ष श्रीमती बबिता शर्मा जी ने बताया की कार्यशाला की यह विशेषता है कि इसमें विशेष विशेषज्ञ प्रतिभागी एवं आयोजन समिति में सभी महिलाएं एवं बालिकाएं ही थी।इसमें देश भर की लगभग 650 प्रतिभागी इसमें पंजीकृत हुई थी।गायनेकॉन सेमिनार के उदघाटन में हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राम देव भारद्वाज जी विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैद्य गोपाल दास मेहता जी एवं आर डी मेमोरियल कॉलेज के चेयरमैन श्री हेमन्त सिंह चौहान,डॉ सौरभ मेहता जी उपास्थित थे।कार्यक्रम में विशेष अथिति के वाकता डॉ. पूजा भारद्वाज जी(बी-एच-यू) वाराणसी,डॉ.कामिनी धीमान जी( आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद नई दिल्ली),डॉ. हेतल दवे जी(एन.आई.ए जयपुर) एवं डॉ.बसंती गुरु पं-खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान भोपाल थी।कार्यक्रम आयोजन समिति में डॉ. बबिता शर्मा ,अध्यक्ष डॉ.गयात्री तेलंग ,सचिव डॉ. निधि श्रीवास्तव,संयोजक डॉ.शीतल खरबते सहसचिव डॉ. बरखा तिरपुरे थी।
Monday, August 21, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »