भोपाल के दोनों ही मुक्केबाजों ने सुपर बॉक्सिंग लीग में अपनी-अपनी फाइट में प्रतिद्वंदियों को धूल चटाई
। यहां नार्थ ईस्ट टाइगर्स की कप्तान आशा रोका ने तुलसी हेलेन को नॉकआउट किया, तो बाहूबली बॉक्सर्स के दुष्यंत श्रीवास्तव ने जीतेंद्र नंदल को हराया।
। यहां नार्थ ईस्ट टाइगर्स की कप्तान आशा रोका ने तुलसी हेलेन को नॉकआउट किया, तो बाहूबली बॉक्सर्स के दुष्यंत श्रीवास्तव ने जीतेंद्र नंदल को हराया।
- गत दिवस फीमेल फ्लाई कैटेगरी के मुकाबले में नार्थ ईस्ट टाइगर्स की कप्तान आशा रोका के मुक्कों के सामने बाहूबली बॉक्सर की मुक्केबाज तुलसी हेलेने फीकी रहीं।
- आशा रोका ने महज सात सेकंड में तुलसी को नाॅकआउट कर दिया। आशा रोका ने फाइट के पहले राउंड में ही तुलसी पर मुक्कों की बौछार कर दी।
- जिसे वे उबर नहीं सकीं। ऐसे में रेफरी ने आशा को 6-0 से विजयी घोषित किया।
- वहीं भोपाल के दुष्यंत श्रीवास्तव ने सुपर मिडले वेट कैटेगरी में जीतेंद्र नंदल को 3-0 से हराया।
- यहां आशा रोका की टीम नार्थ ईस्ट टाइगर्स ने बाहूबली बॉक्सर्स को 12-9 से हराया। यह मुकाबले दिल्ली में खेले जा रहे हैं।
- आशा रोका ने महज सात सेकंड में तुलसी को नाॅकआउट कर दिया। आशा रोका ने फाइट के पहले राउंड में ही तुलसी पर मुक्कों की बौछार कर दी।
- जिसे वे उबर नहीं सकीं। ऐसे में रेफरी ने आशा को 6-0 से विजयी घोषित किया।
- वहीं भोपाल के दुष्यंत श्रीवास्तव ने सुपर मिडले वेट कैटेगरी में जीतेंद्र नंदल को 3-0 से हराया।
- यहां आशा रोका की टीम नार्थ ईस्ट टाइगर्स ने बाहूबली बॉक्सर्स को 12-9 से हराया। यह मुकाबले दिल्ली में खेले जा रहे हैं।