जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी घटना देखने मिली जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, दर-दर की ठोकरें खाने वाली प्याज की कीमत उस वक्त समझ में आई जब बेमोल बंटने लगी। लूटमार ऐसी मची कि आरपीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा। कछपुरा मालगोदाम में तो भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि दूसरे रैकों पर संकट मंडराने लगा। लग गया ट्रैफिक जाम...
- प्याज को "चाहने' वालों की कई जगह ऐसी भीड़ लगी कि ट्रैफिक जाम हो गया। परिस्थितियां ऐसी बनीं कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा।
- जानकारी के अनुसार, अत्याधिक उपलब्धता के कारण प्याज खरीदने में अब थोक व्यापारी ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
- प्रशासन द्वारा राशन दुकानों से प्याज बिकवाने के बाद भी प्याज का अथाह भण्डार रखा हुआ है।
- मानसून के मद्देनजर प्याज के ऊपर मंडराते खतरे को देखते हुए जिम्मेदारों ने मुफ्त में प्याज बांटने का निर्णय लिया, जिसके तहत गरीब बस्तियों में फ्री प्याज बंटवाई जा रही है।
- इसी कड़ी में कई बस्तियों में ट्रकों से प्याज पहुंचाई गई और लोगों को मुफ्त में बांटी गई। बताया जाता है कि मंगलवार को गढाफाटक, ग्रीन सिटी, भोलानगर आदि क्षेत्र की बस्तियों में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मुफ्त में प्याज बंटवाई।
जैसा साधन मिला उसी से ले गए प्याज
- बस्तियां में बंट रही मुफ्त प्याज लेने के लिए लोग टूट पड़े। कई लोगों ने ट्रकों पर चढ़कर खुद ही बोरे नीचे फेंके और उठा कर ले गए।
- लोगों की इस भीड़ में महिलाएं व बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। लोगों को जैसे ही फ्री प्याज की सूचना मिली वे ट्रक के पास पहुंच गए।
- इसके बाद जिसको जो साधन मिला वे उसके अनुसार प्याज ले गए।
- बताया जाता है कि लोग ठेले, रिक्शा, ऑटो, आदि में प्याज भरकर ले गए। यही नहीं कई बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं पीठ पर लाद कर प्याज ले जाते देखे गए।
स्टॉक की भनक लगते ही टूट पड़ी भीड़
फ्री में मिल रही प्याज को लेने लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि चंद मिनटों में ही ट्रक के ट्रक खाली हो गए। ट्रकों से प्याज बंटने के बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। आलम यह रहा कि लोग और प्याज की मांग करने लगे। इसी बीच जैसे ही लोगों को यह पता चला कि प्याज का स्टॉक कछपुरा में रखा हुआ है, वैसे ही कई स्थानों से लोग कछपुरा मालगोदाम पहुंच गए। यहां पहुंचे लोगों ने बाेरियों में प्याज भरकर लूटना शुरू कर दिया। लूटमार की खबर अधिकारियों को लगते ही मौके पर आरपीएफ के सिपाहियों को तैनात कराया गया। इसके बाद भी कई घंटों तक लोगों की भीड़ मालगोदाम के इर्द-गिर्द प्याज की तलाश में घूमती रही। आखिर में जब पुलिस कर्मियों ने लोगों को खदेड़ा तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।
- प्याज को "चाहने' वालों की कई जगह ऐसी भीड़ लगी कि ट्रैफिक जाम हो गया। परिस्थितियां ऐसी बनीं कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा।
- जानकारी के अनुसार, अत्याधिक उपलब्धता के कारण प्याज खरीदने में अब थोक व्यापारी ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
- प्रशासन द्वारा राशन दुकानों से प्याज बिकवाने के बाद भी प्याज का अथाह भण्डार रखा हुआ है।
- मानसून के मद्देनजर प्याज के ऊपर मंडराते खतरे को देखते हुए जिम्मेदारों ने मुफ्त में प्याज बांटने का निर्णय लिया, जिसके तहत गरीब बस्तियों में फ्री प्याज बंटवाई जा रही है।
- इसी कड़ी में कई बस्तियों में ट्रकों से प्याज पहुंचाई गई और लोगों को मुफ्त में बांटी गई। बताया जाता है कि मंगलवार को गढाफाटक, ग्रीन सिटी, भोलानगर आदि क्षेत्र की बस्तियों में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मुफ्त में प्याज बंटवाई।
जैसा साधन मिला उसी से ले गए प्याज
- बस्तियां में बंट रही मुफ्त प्याज लेने के लिए लोग टूट पड़े। कई लोगों ने ट्रकों पर चढ़कर खुद ही बोरे नीचे फेंके और उठा कर ले गए।
- लोगों की इस भीड़ में महिलाएं व बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। लोगों को जैसे ही फ्री प्याज की सूचना मिली वे ट्रक के पास पहुंच गए।
- इसके बाद जिसको जो साधन मिला वे उसके अनुसार प्याज ले गए।
- बताया जाता है कि लोग ठेले, रिक्शा, ऑटो, आदि में प्याज भरकर ले गए। यही नहीं कई बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं पीठ पर लाद कर प्याज ले जाते देखे गए।
स्टॉक की भनक लगते ही टूट पड़ी भीड़
फ्री में मिल रही प्याज को लेने लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि चंद मिनटों में ही ट्रक के ट्रक खाली हो गए। ट्रकों से प्याज बंटने के बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। आलम यह रहा कि लोग और प्याज की मांग करने लगे। इसी बीच जैसे ही लोगों को यह पता चला कि प्याज का स्टॉक कछपुरा में रखा हुआ है, वैसे ही कई स्थानों से लोग कछपुरा मालगोदाम पहुंच गए। यहां पहुंचे लोगों ने बाेरियों में प्याज भरकर लूटना शुरू कर दिया। लूटमार की खबर अधिकारियों को लगते ही मौके पर आरपीएफ के सिपाहियों को तैनात कराया गया। इसके बाद भी कई घंटों तक लोगों की भीड़ मालगोदाम के इर्द-गिर्द प्याज की तलाश में घूमती रही। आखिर में जब पुलिस कर्मियों ने लोगों को खदेड़ा तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।