इंदौर
मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि जुआ-सट्टा खेलने के आदी पति ने उसे जुएं में दांव पर लगा दिया। इसके बाद दो लोगों ने उसके साथ घर में घुसकर ज्यादती की। यही नहीं बेटी को भी वह दांव पर लगा चुका है। वह पिछले छह महीनों से थाने के चक्कर लगा रही है। एसपी ने मामले की जांच महिला थाना प्रभारी को सौंपी है।
-राऊ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने शिकायत एसपी अवधेश गोस्वामी से की।
-उसने कहा कि पति से परेशान होकर वह मायके रहने चली गई थी, लेकिन पति वहां भी आकर परेशान कर रहा है और धमकाता है। लेकिन कहीं कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा।
-एसपी ने जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की बात कही।