किसान क्रांति सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा है कि शिवराज सरकार को मेरे खिलाफ जो करना है करे। मैं आंदोलन करता रहूंगा
। देश में किसान आयोग बनाने की मांग पूरे देश में उठाऊंगा। यही नहीं देशभर में किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए। यह बात इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में हार्दिक पटेल ने कहा
हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों पर गलत मुकदमे लगाए गए हैं। किसानों को पेंशन मिलना चाहिए। हार्दिक ने कहा गुजरात और मध्य प्रदेश में आम-आदमी की आवाज़ दबाई जा रही है। गुजरात मे कोई सीएम नहीं है, वो सरकार दिल्ली से चल रही है। गुजरात में आम-आदमी को बोलने का हक नहीं। अमित शाह और नरेंद्र मोदी के इशारे पर गुंडागर्दी होती है।
- पटेल ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधते हुए कहा की मैं आया ही नहीं और विजयवर्गीय ने मेरा नाम लेकर झूठ फैलाया। गुजरात में भी ऐसा हुआ कई लोग मरे पर वहां के आयोग में एक भी शिकायत नहीं हुई उसी तरह मंदसौर में हुए जो शिकायत करने वालों को डराए जाते हैं ये सारा मामला विजयवर्गीय के कहने पर हो रहा है। अपने ही चोर अपने ही लोग और अपने ही जांचकर्ता तो किसानों को तो यहां न्याय मिलेगा ही नहीं।
- हार्दिक ने आईएएस राजेश राजोरा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि महा भ्रष्ट अफसर को जांच सौंप रखी है तो किसानों को न्याय कहां से मिलेगा।पटेल ने कहा कि मैं इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठूंगा।