भीकनगांव इंदौर दो बार खेत में लगाई गई मिर्च की फसल खराब होने व 6 लाख रुपए के कर्ज के तनाव में आकर किसान तकेसिंह तोताराम नायक (52) ने कीटनाशक पी लिया। 7 दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया
। यह घटना जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर भीकनगांव तहसील के पिपल्या (अजनगांव) की है।
मृतक किसान के पुत्र बबलू नायक ने बताया उसके पिता कर्ज को लेकर काफी परेशान थे। 4 जुलाई को पिता रोजाना की तरह खेत पर गए। कुछ समय बाद ही पिता के कीटनाशक पीने की खबर आ गई। गंभीर हालत में पहले भीकनगांव और फिर खरगोन अस्पताल ले गए। उपचार ठीक से नहीं होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। 7 दिन तक इलाज चला। अस्पताल वालों ने मंगलवार घर ले जाने का कह दिया। 4 दिन बाद ले आना। लेकिन बुधवार को पिता का निधन हो गया।