मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(मैनिट) में शनिवार को ब्वायज हॉस्टल में लड़की मिली । ब्वायज हॉस्टल में लड़की के होने की खबर प्रबंधन के सामने तब आई जब शनिवार को स्टूडेंट और प्रोफेसर समूह में बंटकर स्वच्छता अभियान के तहत हॉस्टल के आसपास साफ-सफाई कर रहे थे। इस पूरी घटना की जानकारी डायरेक्टर को दी गई तो आगे जानें स्टूडेंट ने उठाया ये बड़ा कदम...
छात्र ने दी एंबेसी में शिकायत की धमकी
- मामला तब और बिगड़ गया जब प्रोफेसर इंचार्ज सिक्यूरिटी ने स्टूडेंट को धक्का दे दिया।
- प्रोफेसर के कदम से एनआरआई व विदेशी मूल के स्टूडेंट भड़क गए ।
- स्टूडेंट्स ने इस मामले की शिकायत एंबेसी से करने की बात कही है।
- उधर, स्टाफ का कहना है कि इस हॉस्टल में देर रात लड़कियों के आने की बात पहले भी सामने आते रही है।
- लेकिन सबूत नहीं मिलने पर कभी कार्रवाई नहीं की गई।
- काउंसिल ऑफ वार्डन डॉ. एनपी पाटीदार के अनुसार अभी इस मामले में पूछताछ होना बाकी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी