भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित आमेर बेकरी के सुरक्षा गार्ड नारायण राव पिता मारुति राव उम्र 48 वर्ष निवासी स्नेह सदन किले के अंदर चौपड़ा पुरा विदिशा, के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
भोपाल डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने आज शनिवार को एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीती 15-16 जनवरी 2016 की दरम्यिानि रात आमेर बेकरी के सुरक्षा गार्ड नारायण राव की हत्या चंदन ओझा पिता आनंदीलाल ओझा उम्र 27 वर्ष निवासी श्याम नगर और कमलेश पिता भोला ओझा उम्र 23 वर्ष निवासी श्याम नगर और एक नाबालिग द्वारा की गई थी।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया कि आरोपी चोरी करने की नियत से आमेर बेकरी के अंदर घुसे थे। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड नारायण राव ने जब चोरों को देखकर चिल्लाया, तो पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने तेजधार हथियार से नारायण राव का गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा बेकरी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिए थे। हत्या करने के बाद आरोपी नरसिंहपुर स्थित करैली गांव चले गए थे।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने
कहा कि आरोपी अक्सर चोरी की नियत से भोपाल आते थे। चोरी करने के बाद वह वापस करैली चले जाते थे। कल शुक्रवार भी आरोपी चोरी की नियत से हबीबगंज इलाके में घूम रहे थे। शक के आधार पर जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई, तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड नारायण राव की हत्या की बात भी कबूली थी।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने कुल 81 चोरी की वारदातें कबूली हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछाताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।