दस नंबर पर शराब के नशे में बजरंग दल के प्रांतीय सहसंयोजक कमलेश ठाकुर ने हंगामा किया
। उसने दो सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौच भी कर दी। दोनों ने उसे वहां से जाने के लिए कहा था। विवाद बढ़ा तो स्टाफ उसे पैदल ही थाने ले आया। थाने पहुंचे समर्थकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने बगैर कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया
। उसने दो सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौच भी कर दी। दोनों ने उसे वहां से जाने के लिए कहा था। विवाद बढ़ा तो स्टाफ उसे पैदल ही थाने ले आया। थाने पहुंचे समर्थकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने बगैर कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया
-एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक कमलेश एक साथी के साथ शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे दस नंबर मार्केट पर खड़ा था। यहां हबीबगंज थाने के एसआई जीएस मालवीय और अनिल राय ड्यूटी पर थे। उन्हें देखकर कमलेश ने प्रशासन को गालियां देनी शुरू कर दीं। दोनों ने रोका तो वह और भड़क गया। इसके बाद थाने से बल बुलाकर पुलिस उसे पैदल ही थाने ले आई। पकड़े जाने की सूचना पर समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया।
रात 9.30 बजे से देर रात 12 बजे तक होता रहा ड्रामा
समर्थकों के थाने पहुंचने से पुलिस इतने दबाव में आ गई कि बगैर कार्रवाई किए ही उसे छोड़ दिया। समर्थक उसे कंधे पर बिठाकर थाने से ले गए। मामला अफसरों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई। रात करीब 12 बजे कमलेश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और पुलिसकर्मी से गाली गलौच करने का केस दर्ज किया गया। अब पुलिस का तर्क है कि समर्थकों ने कमलेश की तबीयत ज्यादा खराब होने का हवाला दिया था इसलिए उसे जाने दिया गया। जांच के बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समर्थकों के थाने पहुंचने से पुलिस इतने दबाव में आ गई कि बगैर कार्रवाई किए ही उसे छोड़ दिया। समर्थक उसे कंधे पर बिठाकर थाने से ले गए। मामला अफसरों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई। रात करीब 12 बजे कमलेश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और पुलिसकर्मी से गाली गलौच करने का केस दर्ज किया गया। अब पुलिस का तर्क है कि समर्थकों ने कमलेश की तबीयत ज्यादा खराब होने का हवाला दिया था इसलिए उसे जाने दिया गया। जांच के बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।