बोड़ा (राजगड़)से दीपक यादव की स्पेशल रिपोर्ट-एक तरफ जहॉ छेत्र मे कई चोरी की वारदाते सामने आ रही है,वही दिनांक 10/7/17 को ब्रह्म पीपल्या निवासी राकेश राजपुत की बोडा स्थित आटो पार्टस की दुकान मे से ,अपनी दो पहिया गाड़ी को सुधरवाने आये रिषिकेष पिता प्रताप सांसी ,निवासी हुलखेड़ी ने गल्ले मे से 1500 ,रुपये साफ कर लिये गये।जब बोड़ा थाना प्रभारी द्वारा आरक्षक नवदीप अग्रवाल को जांच हेतु भेजा गया,तब
आरक्षक नवदीप अग्रवाल की कार्य कुशलता के आगे अपराधी ने अपराध कुबुल किया।थाना प्रभारी शिवहर्ष मिश्रा ,आरक्षक नवदीप अग्रवाल ,आरक्षक रामनारयण जटिया,आरक्षक महेश बघेल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया कर धारा-380,452,के तहत अपराध पंजीक्रत कर विवेचना मे लिया गया
आरक्षक नवदीप अग्रवाल की कार्य कुशलता के आगे अपराधी ने अपराध कुबुल किया।थाना प्रभारी शिवहर्ष मिश्रा ,आरक्षक नवदीप अग्रवाल ,आरक्षक रामनारयण जटिया,आरक्षक महेश बघेल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया कर धारा-380,452,के तहत अपराध पंजीक्रत कर विवेचना मे लिया गया