भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में बीते शनिवार यूनिक कॉलेज डिपो चौराहे पर रफीक खान पिता हबीब खान की छुरी मारकर हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
है। खबर है कि आरोपियों द्वारा रफीक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी।
भोपाल डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने आज सोमवार पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रफीक खान की हत्या करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का करीब तीन वर्ष पूर्व झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच अदालत में राजीनामा हो गया था।
डीआईजी सिकरवार का कहना है कि राजीनामा होने के बावजूद मृतक रफीक और उसके साथियों द्वारा आरोपियों के साथ कई बार मारपीट भी की गई थी। इसी रंजिश के चलते बीते शनिवार को आरोपियों ने रफीक की छुरी मारकर हत्या कर दी थी।
डीआईजी सिकरवार का कहना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी रोहित प्रजापति पिता राजू प्रजापति उम्र 20 साल निवासी रोशनपुरा जहांगीराबाद, छोटू बाथम पिता स्व. रमेश बाथम उम्र 20 वर्ष निवासी रोशनपुरा जहांगीराबाद, विजय यादव उर्फ वायरस पिता कुंजीलाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रोशनपुरा जहांगीराबाद, लखनलाल यादव पिता मोहनलाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी रोशनपुरा जहांगीराबाद, वीरेन्द्र ठाकुर उर्फ कल्लू पिता शिवकुमार उम्र 22 वर्ष निवासी रोशनपुरा जहांगीराबाद, दीपक सोनाले उर्फ रिंकू पिता राजू सोनाले उम्र 20 साल निवासी रोशनपुरा जहांगीराबाद, हैं।
डीआईजी सिकरवार का कहना है कि मामले के मुख्य आरोपी रोहित प्रजापति को तेंदूखेड़ा नरसिंहगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।