भोपाल एमपी नगर जोन-2 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के सामने से 43 लाख रुपए चुराने वाले गैंग के कुछ सदस्यों को शिर्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया है
। इस गैंग ने हरिद्वार में भी ठीक इसी अंदाज में करीब 42 लाख रुपए चुराए थे। शिर्डी पुलिस ने ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ और मप्र पुलिस की मदद से की है।
शिर्डी पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए सात बदमाश भी तमिलनाडु के ही हैं। पूछताछ में उन्होंने हरिद्वार और एमपी नगर में वारदात करना कबूल किया है। इन दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी शिर्डी आ गए। सातों एक और बड़ी वारदात को अंजाम देना चाह रहे थे। यहां वे साई आश्रम भक्त निवास के कमरे में रुके थे। बड़ी वारदात को अंजाम देकर सभी तमिलनाडु लौटने वाले थे। इसी बीच पुलिस की साझा कार्रवाई में उन्हें दबोच लिया गया। फिलहाल उनसे हरिद्वार पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके बाद भोपाल से पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम भी पूछताछ करेगी। अब तक की पूछताछ में आरोपियों से रकम बरामद नहीं हुई है। पुलिस का अंदाजा है कि आरोपियों ने ये रकम ट्रेन या किसी अन्य साधन से अपने साथियों के हाथ गांव पहुंचा दी है। उनके तीन साथी भी फरार बताए जा रहे हैं।