शादी करने के लिए चोरी सामान इकट्ठा करने के लिए चोरी 4 चोरो को 14 लाख के समान के साथ किया गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, July 7, 2017

Mann Samachar

शादी करने के लिए चोरी सामान इकट्ठा करने के लिए चोरी 4 चोरो को 14 लाख के समान के साथ किया गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो गृहस्थी का सामान इकट्ठा करने के लिए चोरी

के वारदातों के अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के चार सद्स्यों को हिरासत में लेकर कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद किया है। वहीं गिरोह के दो सदस्य अब भी फरार हैं।
गिरोह के सरगना शोएब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह शादी करना चाहता था और इसीलिए चोरी करके गृहस्थी का सामान जमा कर रहा था। सूने घरों को अपना निशाना बनाते हुए शोएब अपने साथी इश्तियाक, अकरम, मनीष, और अजय के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। वहीं चोरी के माल को ठिकाने लगाने का काम इनका साथी संत कुमार करता था।
डीआईजी रमन सिकरवार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बरखेड़ी रोड भोपाल में कोई अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की सफेद कार औने-पौने दाम में बेचने की बात कर रहा है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर जांच पड़ताल की, जिसके बाद संदेही शोईब को पकड़ा गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूलते हुए अपने साथियों और गिरोह के बारे में भी खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 कार, सोनी कंपनी की एलईडी व एचपी कंपनी का लेपटॉप सहित कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद किया।
फिलहाल पुलिस ने शोएब, मनीष, अजय और संतकुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके साथी इश्तीयाक और अकरम फरार है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथ ही आरोपियों से चोरी के अन्य वारदातों के खुलासा होने का अनुमान भी लगा रही है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »