जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रविवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 घायल हैं।कैसे हुआ हादसा...
घटना बनिहाल के पास रामबन में हुई। घटना जम्मू के रामबन इलाके में हुई। 19 जख्मी लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एनएन. वोहरा खुद घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना बनिहाल के पास रामबन में हुई। घटना जम्मू के रामबन इलाके में हुई। 19 जख्मी लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एनएन. वोहरा खुद घटनास्थल पर पहुंचे।
- जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जामवाल के मुताबिक, बस में कुल 46 यात्री थे। इनमें से ज्यादातर राजस्थान और बिहार के थे। 16 लोगों की मौत हुई है। 19 घायल हैं।
- जामवाल के मुताबिक, बस का पिछला टायर बर्स्ट होने की वजह से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस खाई में जा गिरी। 20 यात्रियों को एयरलिफ्ट करके उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यहां एक बरसाती नाला भी है। ज्यादातर यात्रियों की मौत चट्टानों से टकराने से हुई।
- जामवाल के मुताबिक, बस का पिछला टायर बर्स्ट होने की वजह से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस खाई में जा गिरी। 20 यात्रियों को एयरलिफ्ट करके उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यहां एक बरसाती नाला भी है। ज्यादातर यात्रियों की मौत चट्टानों से टकराने से हुई।
- शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी केंद्र सरकार को भी भेज दी गई। राजनाथ सिंह ने सीएम महबूबा मुफ्ती से हादसे पर बात की। बता दें कि पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर आतंकी हमला भी हुआ था। इसमें मौके पर 7 लोगों की मौत हुई थी जबकि एक घायल ने रविवार दोपहर श्रीनगर के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
पीएम ने किया मदद का एलान
- रविवार नरेंद्र मोदी ने मारे गए यात्रियों की फैमिली को 2 लाख और गंभीर तौर पर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि का एलान किया।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
- हादसे के बाद लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया। ये है...........0191-2560401 & 0191-2542000