भोपाल. मध्य प्रदेश के हरदा बायपास टोल नाका पर बुधवार सुबह सिवनीमालवा की एक पार्षद के रिश्तेदारों ने टोल कर्मी के साथ गाली-गलौच कर जमकर मारपीट की
। इतना ही नहीं उन्होंने टोल कर्मियों की शिकायत करने की भी धमकी दी। क्यों भड़क उठे पार्षद के रिश्तेदार...
। इतना ही नहीं उन्होंने टोल कर्मियों की शिकायत करने की भी धमकी दी। क्यों भड़क उठे पार्षद के रिश्तेदार...
- सिवनीमालवा के वार्ड 13 की कांग्रेस पार्षद सबीना बी के परिजनों ने कर्मचारी से गली-गलौच कर मारपीट की।
- मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी राकेश ठाकुर एंट्री कर रहा था। तभी पार्षद सबीना बी की कार टोल नाके पर रुकी।
- कार में सबीना के रिश्तेदार थे। इनमें से एक ने टोल कर्मी राकेश को एक कार्ड दिया।
- कर्मचारी ने कार्ड मान्य न होने की बात बोलने पर पार्षद के परिजन भड़क उठे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
- इतना ही नहीं मैनेजर धीरज तिवारी से भी गाली-गलौज कर शिकायत करने की धमकी दे डाली।
- मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी राकेश ठाकुर एंट्री कर रहा था। तभी पार्षद सबीना बी की कार टोल नाके पर रुकी।
- कार में सबीना के रिश्तेदार थे। इनमें से एक ने टोल कर्मी राकेश को एक कार्ड दिया।
- कर्मचारी ने कार्ड मान्य न होने की बात बोलने पर पार्षद के परिजन भड़क उठे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
- इतना ही नहीं मैनेजर धीरज तिवारी से भी गाली-गलौज कर शिकायत करने की धमकी दे डाली।
देहात थाने में की शिकायत...
- पीड़ित राकेश ठाकुर ने घटना की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है।
- पुलिस के मुताबिक राकेश ठाकुर ने बताया वह बुधवार सुबह 9.30 पर एंट्री कर रहा था। तभी भोपाल की ओर जा रही टवेरा (एमपी 04 बीए 8132) रुकी।
- राकेश द्वारा नाके के रुपए मांगने पर टवेरा सवार ने कांग्रेस नेता व कमेटी सदस्य का हवाला देते हुए एक कार्ड दिया।
- राकेश ने कार्ड टोल प्लाजा में मान्य नहीं होना बताया तो इस बात पर टवेरा से तीन से चार लोग उतरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। - मारपीट के दौरान अन्य कर्मचारी अभिजीत गुप्ता, बालेन्द्र शुक्ला मौजूद थे।
- पार्षद सबीना बी के परिजनों ने मारपीट करते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर धीरज तिवारी से भी गाली-गलौज करते हुए शिकायत करने की धमकी दी।
- पुलिस के मुताबिक राकेश ठाकुर ने बताया वह बुधवार सुबह 9.30 पर एंट्री कर रहा था। तभी भोपाल की ओर जा रही टवेरा (एमपी 04 बीए 8132) रुकी।
- राकेश द्वारा नाके के रुपए मांगने पर टवेरा सवार ने कांग्रेस नेता व कमेटी सदस्य का हवाला देते हुए एक कार्ड दिया।
- राकेश ने कार्ड टोल प्लाजा में मान्य नहीं होना बताया तो इस बात पर टवेरा से तीन से चार लोग उतरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। - मारपीट के दौरान अन्य कर्मचारी अभिजीत गुप्ता, बालेन्द्र शुक्ला मौजूद थे।
- पार्षद सबीना बी के परिजनों ने मारपीट करते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर धीरज तिवारी से भी गाली-गलौज करते हुए शिकायत करने की धमकी दी।