जयपुर. शहर में गुरुवार दोपहर रोंगटे खड़े करने वाला वाकया सामने आया। जिसमें आर्मी से रिटायर्ड शख्स ने अपनी पत्नी को एक स्कूल के बाहर सरेआम गोली मार दी। उसने पत्नी की बड़ी बहन को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन फायर नहीं होने से उसकी जान बच गई। जख्मी महिला को एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। देर रात तक उसका सुराग नहीं लग पाया था। नहीं चाहता था पत्नी करे नौकरी...
शहर के वैशाली नगर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हनुमान नगर विस्तार स्थित निम्फ एकेडमी स्कूल के बाहर हुई वारदात में आर्मी से रिटायर्ड भवानी सिंह ने अपनी 34 साल की पत्नी पूनम कंवर को सरेआम गोली मार दी।
- पूनम अपनी बहन सुमन के साथ इस स्कूल में गई थी। भवानी सिंह उन दोनों बहनों का पीछा करते हुए आया और स्कूल के बाहर गाड़ी से उतरकर पूनम से गाली-गलौच और धक्का मुक्की करते हुए कहने लगा कि नौकरी नहीं करेगी
- कहासुनी के बीच गुस्से में आए भवानी सिंह ने रिवॉल्वर निकाली और चार फायर किए। इनमें से एक गोली पूनम की कनपटी पर लगी और वह वहीं गिर गई
साली पर रिवॉल्वर तान ली, लेकिन गोली चल नहीं पाई
- इसके बाद आरोपी ने सुमन पर भी फायर किया, लेकिन वह आरोपी पर हेलमेट फेंककर स्कूल में घुस गई। आरोपी सुमन के पीछे स्कूल में आया और सुमन को नीचे गिराकर उस पर गोली चलाने के लिए रिवॉल्वर तान ली, लेकिन गोली चल नहीं पाई। इसके बाद आरोपी ने सुमन को घूंसे मारे। जैसे-तैसे सुमन और वहां मौजूद स्टाफ ने स्कूल के अंदर भागकर दरवाजा बंद कर लिया। स्कूल से भवानी सिंह के जाने के बाद भी दहशत के कारण सुमन और स्टाफ बाहर नहीं आए।
इस बीच, वहां से गुजर रहे एक ऑटो ड्राइवर ने पूनम को स्कूल के बाहर पड़े देखा तो अंदर से सभी काे बुलाया। इसके बाद स्टाफ और कॉलोनी वालों की मदद से उसे एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा में पहुंचाया गया।
खबर मिलने पर पुलिस अफसर, फोर्स और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।- वारदात को महज इसलिए अंजाम दिया गया कि भवानी सिंह नहीं चाहता था कि पत्नी पूनम स्कूल में नौकरी करे। - बताया जाता है कि सुमन इस स्कूल में पहले से पढ़ाती थी, जबकि इसी स्कूल की गांधी पथ स्थित ब्रांच में पूनम ने गुरुवार को ही ज्वाॅइन किया। उसके बाद दोनों बहने वहां पहुंची
10 दिन पहले भी रिवॉल्वर लेकर पहुंचा था ससुराल
पूनम की मां श्याम कंवर ने बताया कि आरोपी भवानी सिंह 10 दिन पहले भी रिवॉल्वर लेकर घर आया था और पूनम को जान से मारने की धमकी दे रहा था। अगर मैं तब भी पुलिस को बता देती तो आज ये घटना नहीं होती। भवानी सिंह उनकी बेटी से मारपीट करता था। कई बार बेटी अपने शरीर पर मारपीट के निशान दिखाती थी।
5 महीने से मायके में रह रही है पूनम
सुमन ने बताया कि भवानी सिंह आर्मी से रिटायर्ड है और अब कैब चलाता है। पूनम और भवानी सिंह की शादी को करीब 12 साल हो गए। मूलत: सीकर का रहने वाला भवानी अभी जयपुर में खिरणी फाटक लाल मंदिर के पास रहता है। वह घर में शराब पीकर आए दिन पूनम से मारपीट करता था। इस कारण वह फरवरी से ही अपने माता-पिता के पास रह रही थी। इसके बाद भी भवानी ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। वह अक्सर घर पर आकर पूनम को धमकाता था और जान से मारने की धमकी देता था। वह कई बार उसका पीछा भी करता था। उनके एक बेटी और एक बेटा है। बेटी पूनम के पास रहती है, जबकि बेटे को भवानी जबरदस्ती ले गया था।
शहर के वैशाली नगर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हनुमान नगर विस्तार स्थित निम्फ एकेडमी स्कूल के बाहर हुई वारदात में आर्मी से रिटायर्ड भवानी सिंह ने अपनी 34 साल की पत्नी पूनम कंवर को सरेआम गोली मार दी।
- पूनम अपनी बहन सुमन के साथ इस स्कूल में गई थी। भवानी सिंह उन दोनों बहनों का पीछा करते हुए आया और स्कूल के बाहर गाड़ी से उतरकर पूनम से गाली-गलौच और धक्का मुक्की करते हुए कहने लगा कि नौकरी नहीं करेगी
- कहासुनी के बीच गुस्से में आए भवानी सिंह ने रिवॉल्वर निकाली और चार फायर किए। इनमें से एक गोली पूनम की कनपटी पर लगी और वह वहीं गिर गई
साली पर रिवॉल्वर तान ली, लेकिन गोली चल नहीं पाई
- इसके बाद आरोपी ने सुमन पर भी फायर किया, लेकिन वह आरोपी पर हेलमेट फेंककर स्कूल में घुस गई। आरोपी सुमन के पीछे स्कूल में आया और सुमन को नीचे गिराकर उस पर गोली चलाने के लिए रिवॉल्वर तान ली, लेकिन गोली चल नहीं पाई। इसके बाद आरोपी ने सुमन को घूंसे मारे। जैसे-तैसे सुमन और वहां मौजूद स्टाफ ने स्कूल के अंदर भागकर दरवाजा बंद कर लिया। स्कूल से भवानी सिंह के जाने के बाद भी दहशत के कारण सुमन और स्टाफ बाहर नहीं आए।
इस बीच, वहां से गुजर रहे एक ऑटो ड्राइवर ने पूनम को स्कूल के बाहर पड़े देखा तो अंदर से सभी काे बुलाया। इसके बाद स्टाफ और कॉलोनी वालों की मदद से उसे एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा में पहुंचाया गया।
खबर मिलने पर पुलिस अफसर, फोर्स और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।- वारदात को महज इसलिए अंजाम दिया गया कि भवानी सिंह नहीं चाहता था कि पत्नी पूनम स्कूल में नौकरी करे। - बताया जाता है कि सुमन इस स्कूल में पहले से पढ़ाती थी, जबकि इसी स्कूल की गांधी पथ स्थित ब्रांच में पूनम ने गुरुवार को ही ज्वाॅइन किया। उसके बाद दोनों बहने वहां पहुंची
10 दिन पहले भी रिवॉल्वर लेकर पहुंचा था ससुराल
पूनम की मां श्याम कंवर ने बताया कि आरोपी भवानी सिंह 10 दिन पहले भी रिवॉल्वर लेकर घर आया था और पूनम को जान से मारने की धमकी दे रहा था। अगर मैं तब भी पुलिस को बता देती तो आज ये घटना नहीं होती। भवानी सिंह उनकी बेटी से मारपीट करता था। कई बार बेटी अपने शरीर पर मारपीट के निशान दिखाती थी।
5 महीने से मायके में रह रही है पूनम
सुमन ने बताया कि भवानी सिंह आर्मी से रिटायर्ड है और अब कैब चलाता है। पूनम और भवानी सिंह की शादी को करीब 12 साल हो गए। मूलत: सीकर का रहने वाला भवानी अभी जयपुर में खिरणी फाटक लाल मंदिर के पास रहता है। वह घर में शराब पीकर आए दिन पूनम से मारपीट करता था। इस कारण वह फरवरी से ही अपने माता-पिता के पास रह रही थी। इसके बाद भी भवानी ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। वह अक्सर घर पर आकर पूनम को धमकाता था और जान से मारने की धमकी देता था। वह कई बार उसका पीछा भी करता था। उनके एक बेटी और एक बेटा है। बेटी पूनम के पास रहती है, जबकि बेटे को भवानी जबरदस्ती ले गया था।