यहां एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम इंडिगो एयरलाइन्स के एक प्लेन के इंजन में आग लग गई। प्लेन टेक ऑफ करने वाला था, उसी दौरान ये घटना हुई। हालांकि पायलट ने प्लेन को रोक दिया, जिससे हादसा टल गया। पायलट के इन्फॉर्मेशन देने पर पैसेंजर्स में अफरा-तफरी मच गई और लोग प्लेन से कूदने लगे, जिससे कई जख्मी भी हो गए। पायलट बोला-जल्दी बाहर निकलो...
- प्लेन पटना से दिल्ली जा रहा था। उसमें 174 लोग सवार थे। इंजन में आग लगने के बाद प्लेन में तेज आवाज हुई और वह डगमगाने लगा। इससे पैसेंजर्स में अफरा-तफरी मच गई।
- प्लेन रोकने के बाद पायलट ने पैसेंजर्स से कहा जल्दी बाहर निकलो और रन वे की ओर दौड़ो। इतना सुनते ही कुछ लोग प्लेन से कूदने लगे। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे, जिससे कई लोगों को चोटें भी आईं। प्लेन से बाहर निकलने के बाद एक पैसेंंजर ने बताया कि इंजन से धुंआ निकल रहा था।
- घटना के बाद पहले ये खबर आई थी कि प्लेन का टायर फटा है। बाद में इंडिगो मैनेजमेंट ने बताया कि इंजन में आग लग गई थी।
चार उड़ानें प्रभावित
- इस घटना के चलते 4 उड़ानों में देरी हुई। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि रन वे क्लियर करने में वक्त लगेगा, इसके चलते कोई भी प्लेन रात 8:30 बजे तक न लैंड कर पाएगा और न टेक ऑफ।

दिल्ली जा रहे नेताओं को करना पड़ा इंतजार
- बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव समेत कई सांसद और नेता जीएसटी के लॉन्चिंग समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। उनकी जेट एयरवेज की फ्लाइट शाम 7:15 बजे थी। घटना के चलते उन्हें भी दिल्ली जाने के लिए इंतजार करना पड़ा।
- बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव समेत कई सांसद और नेता जीएसटी के लॉन्चिंग समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। उनकी जेट एयरवेज की फ्लाइट शाम 7:15 बजे थी। घटना के चलते उन्हें भी दिल्ली जाने के लिए इंतजार करना पड़ा।