नई दिल्ली| एलओसी पार करने वाले एक पाकिस्तानी कमांडो को भारतीय सेना ने गुरूवार को मार गिराया. मारे गए कमांडो ने अपने सिर पर कैमरा लगा रखा था. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के ऑपरेशन के दौरान पुंछ जिले में एलओसी पर मारे गए दो हथियारबंद घुसपैठिए पाकिस्तानी सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसएसजी) के कमांडो हो सकते हैं..
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी कमांडो के सिर पर बंधे कैमरे में कैद वीडियो में पाकिस्तानी ट्रेनिंग कैम्प की वीडियो भी हैं. हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं दिख रहा है कि जब पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) भारतीय पोस्ट से 200 मीटर दूर थी..
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बैट ऑपरेशन के दौरान घुसपैठिए जिस तरीके से निशाना लगाकर भारतीय सेना से लड़ रहे थे और हमले में मारे गए अपने एक साथी का शव वापस खींच ले गए इससे पता लगता है कि वो वैसा आतंकवादी या घुसपैठिए नहीं थे. क्योंकि घुसपैठियों को जब पता चलता है कि उनको डिटेक्ट कर लिया गया है तो भाग लेते हैं..
इसके अलावा बरामद सामान से पता चलता है कि घुसपैठिए एसएसजी कमांडो थे लेकिन इस बात को पक्ते तौर पर कहने के लिए अभी सबूत नही है. वहीं बैट में शामिल लोगों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है कि वो अपने साथी के शव को अपने साथ ले जाएं जिससे की पहचान ना की जा सके..
पाकिस्तानी बैट के हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और जवाबी कार्रवाई में बैट का एक हमलावर मारा गया था, और दूसरा घायल हो गया. बता दें कि पाकिस्तानी बैट में सैनिक तो होते ही हैं साथ में आतंकवादी भी होते हैं, जो खासतौर से सीमा पर घात लगाकर हमला करने में प्रशिक्षित होते हैं..
गुरुवार को हुआ हमला इस साल में तीसरा है. इससे पहले बैट ने उरी में हमला किया था, लेकिन सेना ने न केवल उसे नाकाम कर दिया, बल्कि बैट के दोनों हमलावरों को मार भी गिराया था..
Saturday, June 24, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »