सुदाम खाडे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जायें । - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, June 29, 2017

Mann Samachar

सुदाम खाडे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जायें ।

कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने परिवहन, नगर निगम, स्कूल शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जायें ।
उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल व्यवस्था, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण तथा वाहनों में ओवरलोडिंग एवं स्कूल बसों में उच्चतम न्यायालय की गाइड लाईन के पालन में स्पीड गवर्नर एवं जीपीएस सिस्टम एवं अन्य उपकरण लगवाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा विस्तार से की । बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.पी.माली एवं श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी के अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री खाडे ने बैठक में आई.टी.पार्क, गांधी मेडीकल कालेज, बडवई ग्राम, आर.के.डी.एफ.यूनिवर्सिटी होते हुए आसाराम बापू तिराहा से गांधी नगर मार्ग पर सार्वजनिक वाहन व्यवस्था प्रारंभ कराने पर सहमति व्यक्त की तथा नगर निगम व परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उन्होंने कोकता से हबीबगंज एवं हलालपुर से एम्स मार्ग पर लो-फ्लोर बसों के संचालन के लिए भी कहा । उन्होंने रोशनपुरा चौराहा एवं बोर्ड आफिस चौराहे के आसपास के ट्रेफिक सिग्नल्स को सिंक्रोनाइज्ड कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए ।
बैठक में कलेक्टर श्री खाड़े ने नगर निगम, राजधानी परियोजना एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने अपने मार्गों का डिजिटाइज्ड रूटमैप तैयार कराने के निर्देश भी दिए । उन्होंने इस रूटमैप में नगर निगम के प्रस्तावित मार्गों को भी शामिल कराने के लिए भी कहा । बैठक में उन्होंने नगर के हमीदिया अस्पताल, बसंल, लाल बहादुर शास्त्री एवं जे.पी.हास्पिटल के आसपास के मार्ग एवं अस्पताल परिसर को साइलेंस जोन घोषित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने शहर के प्रमुख दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित करने के निर्देश भी दिए और वहां समुचित संकेत चिन्ह लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा ताकि दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके । श्री खाडे ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए ।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »