मुंबई. मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा की आग महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में पहुंच सकती है। गुरुवार को महाराष्ट्र में आंदोलन को दिशा देने के लिए बनाई गई सुकाणू समिति की मीटिंग हुई। समिति ने फडणवीस सरकार को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया। कहा है कि अगर मांगों पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो सोमवार से आंदोलन तेज करेंगे। बता दें कि कर्जमाफी और फसलों के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर राज्य के किसान हफ्तेभर से आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान करीब 8 किसानों ने सुसाइड भी कर लिया। अब आगे क्या होगा...
- समिति के मेंबर और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता सांसद राजू शेट्टी ने सरकारी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन और ट्रेन रोकने के संकेत दिए हैं।
- किसान नेता रघुनाथ पाटील ने आरोप लगाया- सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किसानों से धोखा किया। इसीलिए सबको एकजुट होना पड़ा। कर्ज से परेशान किसान जान दे रहे हैं।
- शेतकारी कामगार पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने कहा- आंदोलन की अगली लड़ाई में नासिक और रायगढ़ से मुंबई के लिए जाने वाला पानी रोक दिया जाएगा।
- प्रहार संगठन के नेता विधायक बच्चू कडू ने कहा- हमने फसल, खाद और सरकार बदली, लेकिन किसानों के हालात नहीं बदले। पुलिस किसानों को पीट रही है, लेकिन क्या आपने कभी शराब और भांग बेचने वालों को पीटते हुए देखा है? सीएम के घर पहुंचने वाली सब्जियां रोक देंगे।
आंदोलन में नेताओं की मौजूदगी का विरोध