भोपाल/सीहोर. दो दिन पहले जिस घर में शादी की धूम मची हुई थी वहां पर रविवार को अर्थी सजते देख लोगों की आंखें नम हो गई। बेटी को खुशी-खुशी विदा करने वाले पिता ने रविवार सुबह ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
- पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गंज के आराकश मोहल्लागंज के रहने वाले 53 वर्षीय उमराव ठेकेदार पुत्र तुलसी राम सिलावट ने रविवार सुबह करीब 9 बजकर 37 मिनिट पर गाड़ी नंबर 19323 इन्दौर-हबीबगंज इंटरसिटी के सामने कूदकर जान दे दी।
- सीहोर रेलवे स्टेशन के गोदाम के समीप ट्रेन के सामने हुए इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गए। इसके बाद गाड़ी रोककर शव निकाला गया।
शादी के बाद की खुदकुशी..
- शव की पहचान उमराव ठेकेदार के रुप में हुई । उमराव के बेटे संतोष और भूरा ने पुलिस को कि दो दिन पहले ही हमारी बहन की शादी उनके पिता ने खुशी-खुशी की थी।
- दोराहा थाने के गांव बरखेड़ा से बारात आई थी। खुशी भरे माहौल में बेटी को विदा भी किया था। संतोष और भूरा ने पुलिस को बताया कि बेटी को मायके लाने की बात को लेकर रात को घर में उनका विवाद हो गया था।
- पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गंज के आराकश मोहल्लागंज के रहने वाले 53 वर्षीय उमराव ठेकेदार पुत्र तुलसी राम सिलावट ने रविवार सुबह करीब 9 बजकर 37 मिनिट पर गाड़ी नंबर 19323 इन्दौर-हबीबगंज इंटरसिटी के सामने कूदकर जान दे दी।
- सीहोर रेलवे स्टेशन के गोदाम के समीप ट्रेन के सामने हुए इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गए। इसके बाद गाड़ी रोककर शव निकाला गया।
शादी के बाद की खुदकुशी..
- शव की पहचान उमराव ठेकेदार के रुप में हुई । उमराव के बेटे संतोष और भूरा ने पुलिस को कि दो दिन पहले ही हमारी बहन की शादी उनके पिता ने खुशी-खुशी की थी।
- दोराहा थाने के गांव बरखेड़ा से बारात आई थी। खुशी भरे माहौल में बेटी को विदा भी किया था। संतोष और भूरा ने पुलिस को बताया कि बेटी को मायके लाने की बात को लेकर रात को घर में उनका विवाद हो गया था।