भारत की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने नोकिया कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है| इस साझेदारी के अंतर्गत भारत में Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 के यूज़र को एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।
Vodafone के इस प्लान के तहत नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 यूज़र को अधिक 3जी या 4जी डेटा मिलेगा। वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहक जो नोकिया 3 या नोकिया 5 फ़ोन का इस्तेमाल करते है वह 1 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ 4 जीबी डेटा पाएंगे। ग्राहक इस प्लान का लुत्फ तीन महीने या तीन रीचार्ज पर उठा सकेंगे। इसके अलावा, नोकिया 6 यूज़र को 1 जीबी के रीचार्ज पर 9 जीबी डेटा मिलेगा। इस ऑफर पर तीन महीने या तीन रीचार्ज की लिमिट है। कंपनी के मुताबिक़ रीचार्ज पैक का मूल्य सर्किल पर डिपेंड होगा।
वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स के लिए कहा कि Nokia 3 और Nokia 5 यूज़ करने वाले ग्राहक को 4 जीबी डेटा तीन बिलिंग साइकल पर मिलेगा। यूज़र को इस ऑफर को पाने के लिए कम से कम 1 जीबी डेटा वाला रिचार्ज करवाना होगा। दूसरी ओर, नोकिया 6 ग्राहकों को 9 जीबी 4जी या 3जी डेटा दिया जाएगा। वोडाफोन के अनुसार, नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 यूज़र्स के लिए डेटा ऑफर वोडाफोन के सर्किल (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर) में दिया जाएगा|