अनिल कुंबले ने हेड कोच की पोस्ट से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर एक थैंक-यू लेटर पोस्ट किया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, June 20, 2017

Mann Samachar

अनिल कुंबले ने हेड कोच की पोस्ट से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर एक थैंक-यू लेटर पोस्ट किया

नई दिल्ली. अनिल कुंबले ने हेड कोच की पोस्ट से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर एक थैंक-यू लेटर पोस्ट किया
है। इस लेटर में उन्होंने बीते एक साल में टीम इंडिया के अचीवमेंट्स का क्रेडिट कैप्टन विराट कोहली और उनके प्लेयर्स को दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे कल पहली बार BCCI की तरफ से बताया गया कि कैप्टन (विराट) को मेरी स्टाइल और हेड कोच के तौर पर मेरे टीम में बने रहने पर एतराज था। बता दें कि कुंबले और विराट के बीच मतभेदों की खबरें पिछले कुछ दिनों से आ रही थीं। कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को ही खत्म हो रहा था। वे वेस्ट इंडीज टूर तक बने रह सकते थे। दोबारा कोच बनने के लिए उन्होंने अप्लाई भी किया था। लेकिन वे टीम के साथ इंडीज के लिए लंदन से रवाना नहीं हुए और इस्तीफा दे दिया।कुंबले ने ट्वीट में और क्या लिखा...



1) कैप्टन और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया
- कुंबले ने लिखा- क्रिकेट एडवाइजर कमेटी ने मुझे हेड कोच बने रहने को कहा था। मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं। पिछले एक साल के अचीवमेंट्स का पूरा क्रेडिट कैप्टन, पूरी टीम, कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ को जाता है।



2) विराट से मतभेदों पर
- कुंबले ने आगे लिखा- कल पहली बार बीसीसीआई की तरफ से मुझे बताया गया कि कैप्टन को मेरी ‘स्टाइल‘ पर एतराज था। उन्हें मेरे हेड कोच बने रहने पर भी एतराज था। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ क्योंकि मैंने हमेशा कैप्टन और कोच के बीच की बाउंड्रीज का सम्मान किया था। बहरहाल, बीसीसीआई ने कैप्टन और मेरे बीच गलतफहमी दूर करने की कोशिश की लेकिन यह जाहिर था कि हम दोनों की पार्टनरशिप टिकाऊ नहीं थी। लिहाजा, मैंने साेचा कि मेरे लिए आगे बढ़ जाना ही ठीक रहेगा।



3) खुद के तरीकों के बारे में भी बताया
- कुंबले ने ट्वीट किए लेटर में लिखा- मैं प्रोफेशनलिज्म, डिसिप्लीन, कमिटमेंट, ऑनेस्टी, कॉम्प्लीमेंट्री स्किल्स और अलग व्यूज लेकर आया। किसी भी पार्टनरशिप को असरदार बनाने के लिए इन चीजों की अहमियत समझने की जरूरत है।
- कुंबले ने कहा कि मेरी नजर में कोच का रोल आईना दिखाने वाला होता है ताकि टीम की बेहतरी के लिए आप सेल्फ इम्प्रूवमेंट ला सकें।



4) क्यों दिया इस्तीफा
- उन्होंने लिखा- इन अापत्तिजयों के मद्देनजर, मैंने सोचा कि मुझे ये जिम्मेदारी छोड़ देनी चाहिए ताकि एडवाइजरी कमेटी और बीसीसीआई जिसे भी इसके लिए फिट समझे, उसे यह काम आगे सौंप दे।



5) सभी का शुक्रगुजार
- कुंबले ने लिखा- मैं दोहराना चाहता हूं कि बीते एक साल में हेड कोच के तौर पर सेवाएं देकर मैं काफी सम्मानित महसूस करता हूं। मैं एडवाइजरी कमेटी, एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी और बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं। मैं इस सपोर्ट के लिए इंडियन क्रिकेट के अनगिनत फॉलोअर्स का भी शुक्रिया अदा करता हूं। मैं मेरे देश के महान क्रिकेटिंग ट्रेडिशन का शुभचिंतक बना रहूंगा।



सचिन-सौरव-लक्ष्मण ने कई कोशिशें
- बताया जाता है कि लंदन में जब टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेल रही थी, तब सचिन-सौरव-लक्ष्मण की एडवाइजरी कमेटी ने कोहली-कुंबले के बीच गलतफहमियां दूर करने की काफी कोशिश की थी। लेकिन ये कोशिशें बेनतीजा रहीं।
- एक बार जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से कुंबले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने किसी भी तरह की अनबन होने से इनकार किया था।



कुंबले ने टीम इंडिया को यहां पहुंचाया
- कुंबले 24 जून 2016 को हेड कोच बने थे।
- उनके कार्यकाल के दौरान ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-वन बनी।
- भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा।
- वनडे और टेस्ट में टीम का परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा।



कोच के तौर पर कुंबले की परफॉर्मेंस

 टोटल मैचजीतेहारेड्रॉटेस्ट171214वनडे1385-T205221 रद्द



आगे की स्लाइड में पढ़ें : कुंबले का ट्वीट किया

कुंबले ने कहा- बीसीसीआई ने कैप्टन और मेरे बीच गलतफहमी दूर करने की कोशिश की लेकिन यह जाहिर था कि हम दोनों की पार्टनरशिप टिकाऊ नहीं था

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »