नई दिल्ली राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार ने नॉमिनेशन फाइल किया। - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, June 28, 2017

Mann Samachar

नई दिल्ली राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार ने नॉमिनेशन फाइल किया।

नई दिल्ली.    राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को संसद भवन में अपना नॉमिनेशन फाइल किया। इस मौके पर सोनिया गांधी, शरद पवार, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। लालू प्रसाद यादव नहीं पहुंचे। इससे पहले मीरा राजघाट पहुंची और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भी बुधवार को ही अपना आखिरी यानी चौथा नॉमिनेशन दाखिल किया। कोविंद ने संसद भवन में 23 जून को तीन नॉमिनेशन फाइल किए थे। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी। काउंटिंग 20 जुलाई को कराई जाएगी। प्रणब मुखर्जी का टेन्योर 24 जुलाई को खत्म होगा।  नॉमिनेशन के वक्त कौन-कौन नेता मौजूद थे...

-  मीरा कुमार को कांग्रेस समेत 17 पार्टियों का सपोर्ट है। उनके नॉमिनेशन के वक्त समाजवादी पार्टी से नरेश अग्रवाल, बीएसपी से सतीश मिश्रा, लेफ्ट के सीताराम येचुरी जैसे नेता भी मौजूद थे। हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला और राजीव शुक्ला भी नजर आए।
23 जून को कोविंद ने तीन नॉमिनेशन भरे थे
- कोविंद के नॉमिनेशन के लिए बीजेपी ने चार सेट तैयार किए थे। पहले सेट का प्रपोजल नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की ओर से रखा गया। दूसरा सेट के लिए प्रपोजल अमित शाह और अरुण जेटली ने रखा। यह हिंदी में था।

- तीसरे सेट का प्रापोजल शिरोमणि अकाली दल के लीडर प्रकाश सिंह बादल और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू की ओर से रखा गया। चौथा सेट बचा था, जिसे 28 जून को पेश किए जाने का तय किया गया था।
- कोविंद के नॉमिनेशन भरते वक्त नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज मौजूद थीं। करीब 15 सीएम और 28 दलों के नेता भी शामिल हुए थे।
मंगलवार को 28 लोगों ने नॉमिनेशन भरे

- लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, मंगलवार को 28 लोगों ने नॉमिनेशन भरे। इनमें से सात के नॉमिनेशन फौरन खारिज कर दिए गए। इस तरह अब तक कुल 47 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन दाखिल किए हैं। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून और 29 जून को इनकी जांच होगी, जबकि 17 जुलाई को वोटिंग होनी है।
- उधर, मीरा कुमार 30 जून से अपना कैम्पेन गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »